ईंटाली में लूटा गन्ने का अन्नकूट,भगवान को लगाया मालपुए का भोग

फतहनगर। मावली तहसील के ईंटाली में दो दिवसीय अन्नकूट महोत्सव के तहत शनिवार को परम्परागत गन्ने का अन्नकूट लूटा गया।

महोत्सव को लेकर ग्रामीणों का उत्साह था। पूरे बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया। मंदिर चैक में भव्य रोशनी की व्यवस्था की गयी। आज सुबह 7 बजे गन्ना लूट कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्रामीणों ने गन्ने का अन्नकूट लूटा। इसके बाद 9 बजे बालाजी गौशाला की गायों द्वारा नगर भ्रमण करवाया गया। सायं 4बजे बैेल पूजन एवं बैलों की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी। भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में अन्नकूट का आयोजन किया गया। इससे पूर्व भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर को भव्य रोशनी से सजाया गया। इस दौरान दर्शन करने वालों का तांता लग गया। इसके बाद भगवान को मालपुए का भोग लगाया एवं अन्नकूट के दौरान उपयोग में ली जाने वाली चावल और चंवला का भगवान को गांव के पंच पटेल पटवारियों सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में महाआरती का आयोजन किया गया। भगवान को श्रृंगार धराया गया। मनोहारी श्रृंगार के दर्शन पाकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में ढोल और मादल के वाद्य यंत्रों की धुन पर गांव के बड़े बुजुर्ग, युवा मंदिर के प्रांगण में मंत्र मुक्त होकर नाचते दिखे वहीं भगवान की चांदी की छड़ी हाथ में लेकर लक्ष्मी नारायण भगवान के जयकारे,चारभुजानाथ के जयकारे लगाते हुए नाचते रहे। इसके बाद भील समाज के व्यक्तियों द्वारा मंदिर चैक में सामूहिक नृत्य कर भगवान के दर्शन करने के बाद में अन्नकूट प्रारंभ हुआ जिसे भील समाज के लोगों ने हर्ष के साथ भगवान का प्रसाद लूटा। रात्रि को मदन राठौड़ द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन को देखने रूण्डेडा, नवानिया, मेनार, बड़गांव, उदाखेड़ा-मन्नाखेड़ा, भीलाखेड़ा, रोहिडा, जोधाणा, अगोरिया, फतहनगर सहित कई गांवो के व्यक्ति उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!