प्रत्येक व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचें- भुवनेश्वर
राजसमंद। विधानसभा क्षैत्र भीम के समस्त पात्र लाभार्थियों को राज्य सरकार की व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का लाभ दिलाने कि पहल समस्त जन-प्रतिनिधियों को प्राथमिकता से करनी चाहिए तभी गरीब व्यक्ति को गणेश मानकर की जाने वाली पूजा सार्थक होगी। यह विचार विधानसभा क्षेत्र भीम के विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीम में आयोजित कैंप के दौरान कही एवं कैंप में आये लाभार्थियों को सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं में उनकी पात्रता के आधार पर जोड़ा जाकर लाभान्वित किये जाने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये।
जिला कलेक्टर महोदय निर्देशानुसार जिले में जन-कल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीम में यह शिविर नोडल प्रभारी भुवनेश्वर सिंह चौहान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् राजसमन्द के निर्देशन में आयोजित हुआ। शिविर के दौरान चौहान ने कहा की हमारा प्रयास है कि इन शिविरो के माध्यम से हम अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचा कर उन्हें राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर योजनाओं का लाभ उन तक पहुँचाए।
चौहान ने मौके पर उपस्थित पात्र लाभार्थियों से व्यक्तिशः मिलकर उनकी समस्याओं को जाना एवं उपस्थित लाभार्थी सरकार की जिस भी योजना की पात्रता की श्रेणी में आता है उस योजना में उसको लाभान्वित किये जाने हेतु शिविर में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पंचायत समिति स्तरिय जन-कल्याणकारी शिविर में दिव्यांग जन रजिस्ट्रेशन 266, जन आधार सुधारीकरण 27, पेशनर्स सत्यापन 165, विकलांग स्टेटस चौक करना 266, ईकेवाइसी 60, डिसएबिलिटी प्रमाण-पत्र जारी 266, आधार नामांकन 10, चिरंजीवी योजना 04, सिलिकोसिस 17, अंग उपकरण रजिस्ट्रेशन 26, पालनहार सत्यापन 29, आरएसआरटीसी 16, अपील पंजीयन 07 हुए।
शिविर में उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुयें आम जरूरतमंद को लाभान्वित करने के सकारात्मक प्रयास किये। विकास अधिकारी पंचायत समिति भीम कैलाश राम पंचारिया ने बेहतर तरीके से शिविर की व्यवस्थाओं का सम्पादन किया।
शिविर में तहसीलदार पारसमल, सहायक विकास अधिकारी कैलाश प्रजापति, सहायक निदेशक जयप्रकाश चारण सहित जनप्रतिनिधी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।