-राजसमंद के विकास में जुड़ा नया आयाम : 5,538 करोड़ रुपए निवेश के लिए 106 इकाइयों ने किए एमओयू, 26,500 लोगों को मिलेगा रोजगार
-प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है सरकार, एमओयू को करेंगे समयबद्ध रूप से क्रियान्वित : उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा
राजसमंद, 23 अक्टूबर। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित बनाने के अभियान को सफल बनाने की दिशा में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा भी विकसित राजस्थान की परिकल्पना के साथ राज्य में अधिक से अधिक निवेश लाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने राज्य में राइजिंग राजस्थान के तहत यह सुनिश्चित किया है कि देश-दुनिया के उद्योगों को राजस्थान में आमंत्रित कर निवेश लाकर अधिक से अधिक रोजगार सृजित किए जाएँ। इसी कड़ी में जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में होने जा रहा है। इससे पूर्ण सभी जिलों में इन्वेस्टर समिट आयोजित हो रहे हैं।
जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक भानुप्रताप सिंह राणावत एवं रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राधाकिशन गुप्ता ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत राजसमंद इन्वेस्टर समिट का आयोजन बुधवार को नाथद्वारा स्थित दी मारुति नंदन ग्रांड में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य में हुआ जहां कई उद्यमी भाग लेने पहुंचे और 5538.39 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू 106 इकाइयों की ओर से किए गए। ये निवेश धरातल पर आने से 26 हजार 500 लोगों को रोजगार मिलने का द्वार खुलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सबसे बड़ा एमओयू हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से राशि 3000 करोड़ रुपए का किया गया। ऐसे ही बीआई इंडिया पेंट्स ने 500 करोड़, सनसिटी लाइफ स्पेस ने 150 करोड़, अलास्का रिज़ॉर्ट ने 150 करोड़, यूटिका नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड ने 125 करोड़, मिराज बिजनस देवेलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 125 करोड़, आनंता चेरीटेबल एजुकेशनल सोसायटी ने 125 करोड़, लक्ष्मी बायो फ्यूलस ने 100 करोड़, श्रीलोक हिल्स ने 100 करोड़, केडिया ग्रांड होटल्स ने 80 करोड़, प्रयत्न रिज़ॉर्ट ने 58 करोड़, मैसर्स दिलीप कोठारी ने 55 करोड़, वेल्थ बिल्ड हॉटलस ने 50.73 करोड़, मैसर्स बंशी लाल पालीवाल ने 50 करोड़, भावना सिंह हेरिटेज रिज़ॉर्ट ने 50 करोड़, अर्जुन बाघ रिज़ॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने 50 करोड़, श्री हरीप्रिय इंडस्ट्री ने 50 करोड़ रुपए निवेश के एमओयू किए। ऐसे ही अन्य समस्त एमओयू मिलाकर राजसमंद इन्वेस्टर समिट में कुल 5538.39 करोड़ रुपए निवेश के एमओयू 106 इकाइयों द्वारा किए गए।
जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक भानुप्रताप सिंह राणावत एवं रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राधाकिशन गुप्ता ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत राजसमंद इन्वेस्टर समिट का आयोजन बुधवार को नाथद्वारा स्थित दी मारुति नंदन ग्रांड में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य में हुआ जहां कई उद्यमी भाग लेने पहुंचे और 5538.39 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू 106 इकाइयों की ओर से किए गए। ये निवेश धरातल पर आने से 26 हजार 500 लोगों को रोजगार मिलने का द्वार खुलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सबसे बड़ा एमओयू हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से राशि 3000 करोड़ रुपए का किया गया। ऐसे ही बीआई इंडिया पेंट्स ने 500 करोड़, सनसिटी लाइफ स्पेस ने 150 करोड़, अलास्का रिज़ॉर्ट ने 150 करोड़, यूटिका नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड ने 125 करोड़, मिराज बिजनस देवेलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 125 करोड़, आनंता चेरीटेबल एजुकेशनल सोसायटी ने 125 करोड़, लक्ष्मी बायो फ्यूलस ने 100 करोड़, श्रीलोक हिल्स ने 100 करोड़, केडिया ग्रांड होटल्स ने 80 करोड़, प्रयत्न रिज़ॉर्ट ने 58 करोड़, मैसर्स दिलीप कोठारी ने 55 करोड़, वेल्थ बिल्ड हॉटलस ने 50.73 करोड़, मैसर्स बंशी लाल पालीवाल ने 50 करोड़, भावना सिंह हेरिटेज रिज़ॉर्ट ने 50 करोड़, अर्जुन बाघ रिज़ॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने 50 करोड़, श्री हरीप्रिय इंडस्ट्री ने 50 करोड़ रुपए निवेश के एमओयू किए। ऐसे ही अन्य समस्त एमओयू मिलाकर राजसमंद इन्वेस्टर समिट में कुल 5538.39 करोड़ रुपए निवेश के एमओयू 106 इकाइयों द्वारा किए गए।
औद्योगिक विस्तार और रोजगार सृजन को लेकर प्रतिबद्ध है राज्य सरकार :उप मुख्यमंत्री –उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकसित राजस्थान की परिकल्पना साकार करने के लिए सरकार प्रथम दिन से ही क्रियाशील है। देश-दुनिया के उद्योगों को राजस्थान में आमंत्रित किया जा रहा है। राइजिंग राजस्थान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में ये इन्वेस्टर समिट आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में 5,538 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू होना अपने आप में उपलब्धि है।
डॉ बैरवा ने कहा कि जिले में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में नियमानुसार उद्योगों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सहयोग किया जाएगा, सभी विभाग आपसी समन्वय से इसे सफल बनाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने राइजिंग राजस्थान-2024 के तहत राज निवेश पोर्टल बनाया गया है जिस पर निवेशक निवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना -2024 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। राज्य में एससी/एसटी उद्यमियों के लिए डॉ भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित हैं जिनका भी प्रदेश में प्रभावी क्रियान्वयन कर व्यवसाइयों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
जिले में है व्यवसाइयों के लिए अनुकूल वातावरण : कुंभलगढ़ विधायक-कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजसमंद जिला एक शांतिपूर्ण जिला है, यहाँ व्यापारियों में भय नहीं है। उद्योगपतियों को सुविधाएं देना जरूरी है जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने बजट में राजसमंद जिले के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है, जाखम आधारित वृहद पेयजल परियोजना से बड़े स्तर पर यहाँ के निवासियों और उद्योगों को लाभ मिलेगा। ऐसे ही सड़कों को लेकर भी शानदार घोषणाएं की गई है। सड़कें आने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिले में होटल इंडस्ट्री से भी हजारों को रोजगार मिल रहा है। खारी फीडर, बेड़च का नाका, जीएसएस आदि संबंधी घोषणाओं से भी आमजन में हर्ष की लहर है। उन्होंने कहा कि स्टोन मंडी की घोषणा से भी जिले को काफी लाभ होगा।आने वाले वक्त में डीएमएफटी की बैठक में भी भी नवीन सड़कों हेतु प्रस्ताव लेंगे। उन्होंने सभी निवेशकों से कहा कि एमओयू के प्रोजेक्ट धरातल पर भी आएं जिससे जिला सर्वांगीण रूप से विकसित हो।
डॉ बैरवा ने कहा कि जिले में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में नियमानुसार उद्योगों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सहयोग किया जाएगा, सभी विभाग आपसी समन्वय से इसे सफल बनाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने राइजिंग राजस्थान-2024 के तहत राज निवेश पोर्टल बनाया गया है जिस पर निवेशक निवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना -2024 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। राज्य में एससी/एसटी उद्यमियों के लिए डॉ भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित हैं जिनका भी प्रदेश में प्रभावी क्रियान्वयन कर व्यवसाइयों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
जिले में है व्यवसाइयों के लिए अनुकूल वातावरण : कुंभलगढ़ विधायक-कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजसमंद जिला एक शांतिपूर्ण जिला है, यहाँ व्यापारियों में भय नहीं है। उद्योगपतियों को सुविधाएं देना जरूरी है जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने बजट में राजसमंद जिले के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है, जाखम आधारित वृहद पेयजल परियोजना से बड़े स्तर पर यहाँ के निवासियों और उद्योगों को लाभ मिलेगा। ऐसे ही सड़कों को लेकर भी शानदार घोषणाएं की गई है। सड़कें आने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिले में होटल इंडस्ट्री से भी हजारों को रोजगार मिल रहा है। खारी फीडर, बेड़च का नाका, जीएसएस आदि संबंधी घोषणाओं से भी आमजन में हर्ष की लहर है। उन्होंने कहा कि स्टोन मंडी की घोषणा से भी जिले को काफी लाभ होगा।आने वाले वक्त में डीएमएफटी की बैठक में भी भी नवीन सड़कों हेतु प्रस्ताव लेंगे। उन्होंने सभी निवेशकों से कहा कि एमओयू के प्रोजेक्ट धरातल पर भी आएं जिससे जिला सर्वांगीण रूप से विकसित हो।
निवेश के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी हो फोकस :राजसमंद विधायक- राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए राइजिंग राजस्थान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अनुकरणीय पहल है। जब निवेश आता है तब पलायन रुकता है, जिले में निवेश आने से निश्चित तौर पर आमजन को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि निवेशों के माध्यम से यहाँ स्थापित होने वाले उद्योगों में पचास प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को दिए जाएं। यहाँ के लोगों का कौशल विकास कर उद्योगों में अधिकाधिक रोजगार देने की जरूरत है। इसके लिए राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज में भी कॉर्सेज शुरू किए जा सकते हैं। यहीं स्किल्ड लेबर मिलेगी तो रोजगार की समस्या भी दूर होगी। राजसमंद ऐसा जिला है जहां हमें धर्म, संस्कृति, पर्यटन, प्रकृति आदि का अनूठा संगम देखने को मिलता है। ये एमओयू धरातल पर उतरें इसके लिए वे प्रयासरत रहेंगी। अंत में उन्होंने कहा कि ड्रीम बिग, स्टार्ट स्मॉल, बट मोस्ट ऑफ ऑल, लेट आस स्टार्ट…। इसी तरह जिला प्रभारी सचिव वरिष्ठ आईएएस एवं राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण अध्यक्ष विकास सीताराम भाले, जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा मंच पर उपस्थित रहे।मार्बल गैंगसा एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, राजसमंद ग्रेनाइट संस्थान अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, लघु उद्योग भर्ती राजसमंद से संदीप श्यामसुखा उपस्थित रहे।