निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

उदयपुर । श्री बिलोचिस्तान पंचायत, सनातन धर्म सेवा समिति, शहीद हेमू कालानी युवा मंच और श्री शक्तिनगर व्यापार संघ के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 15 दिसंबर, रविवार को शक्तिनगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं और रक्त उपलब्ध कराना था।
रक्तदान: मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण
शहीद हेमू कालानी युवा मंच के सदस्य राजेश खत्री ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य शहर में रक्त की कमी को दूर करना और जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना था। शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला, जिसमें 37 यूनिट रक्तदान हुआ।
इस शिविर में डॉ. सुरेश लखारा, डॉ. कैलाश कुमार, डॉ. कृतिका लोढ़ा, ज्योति आमेटा, अभिषेक, अंकित, हिमांशु, और सुरेश (RNT ब्लड बैंक) ने सक्रिय योगदान दिया। आयोजकों ने इसे मानवता की सेवा का बेहतरीन उदाहरण बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की।
निशुल्क चिकित्सा जांच एवं दवाइयों का वितरण
पंचायत महासचिव विजय आहुजा ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर के साथ-साथ निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें 155 व्यक्तियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और आवश्यक दवाइयां निशुल्क प्राप्त कीं।
शिविर में डॉ. कैलाश शर्मा, डॉ. महर्षि व्यास, डॉ. पूर्वी शर्मा, और एएनएम रेखा लोहार (भूपालपुरा डिस्पेंसरी) ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। यह शिविर भी प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित रहा।
संगठनों और चिकित्सकों का सराहनीय सहयोग
श्री शक्तिनगर व्यापार संघ के सचिव मनीष भवरानी ने बताया कि इस आयोजन को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भूपालपुरा की डॉक्टर टीम ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना और उन्हें हरसंभव मदद प्रदान करना था।
समाज को संदेश
आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया और लोगों से सक्रिय भागीदारी की अपील की। इन आयोजनों से यह संदेश जाता है कि सामूहिक प्रयासों से समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!