उदयपुर, मनरेगा में विकसित देबारी मयूरवन देख अभिभूत हुए सुबोध अग्रवाल 

इंदिरा गांधी परियोजना ग्रामीण विकास संस्थान के डायरेक्टर जनरल उदयपुर प्रवास पर 

उदयपुर, राजस्थान सरकार के इंदिरा गांधी परियोजना ग्रामीण विकास संस्थान के डायरेक्टर जनरल सीनियर आईएस डॉ सुबोध अग्रवाल ने उदयपुर प्रवास पर गिर्वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देबारी में मनरेगा में विकसित मयूरवन उद्यान का अवलोकन किया। अग्रवाल सुबह एयरपोर्ट से सीधे देबारी पहुंचे जहां जिला परिषद, पंचायत समिति ओर ग्राम पंचायत की ओर से जनप्रतिनिधियों और अधिकारीयों ने स्वागत किया। डॉ अग्रवाल ने देबारी पंचायत द्वारा मनरेगा में इस उद्यान को विकसित कर की सार संभाल के कार्य की खूब प्रशंसा की। उन्होंने दूसरी पंचायतों को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही। जो  डॉ अग्रवाल उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त भी रह चुके है। उन्होंने कहा कि उदयपुर से उनका अलग जुड़ाव है। देबारी उप सरपंच चंदन सिंह देवड़ा ने बताया कि इस दौरान गिरवा विकास अधिकारी अजीत मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी, ग्राम विकास अधिकारी लोकेश पंचोली, सरपंच पति पूरण गमेती, नरेगा कार्मिक मोजूद रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!