राजसमन्द उपखंड अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला व कुंवारिया तहसीलदार शंकर लाल शर्मा ने जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भावा, खटामला, मादडा तथा महासतियो की मादड़ी में मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध वितरण योजना का निरीक्षण किया एवं गुणवत्ता की जांच की। योजना में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन दुग्ध उपलब्ध करवाया जाता हैं।
–00–
नये औद्योगिक क्षेत्र कुरज में 50 औद्योगिक भूखंड राजस्थान के मूल निवासियों के लिए आरक्षित
रीको द्वारा रेलमगरा उपखंड के नये औद्योगिक क्षेत्र कुरज में 50 औद्योगिक भूखण्डों (क्षेत्रफल 250, 500 एवं 700 वर्ग मीटर) को राजस्थान के मूल निवासियों के लिए सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को आवंटित करने के लिए आरक्षित किया गया। जिनका आंवटन ई-लॉटरी द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी इकाई प्रभारी रीको आर.के. गुप्ता ने दी।
उन्होने बताया 50 भूखण्डों में से 40 भूखण्डों को ई-लॉटरी द्वारा आवंटित करने के लिए 2 जनवरी से प्रक्रिया शुरू की गयी। 40 भूखण्डों में से 9 भूखण्डों को विशेष श्रेणी (अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला, विकलांग, एक्स सर्विसमैन एवं पैरामिलिट्री व्यक्ति) के लिए आरक्षित किया गया एवं 31 भूखण्ड सामान्य श्रेणी के लिए रखे गये। 40 भूखण्डों में 250 वर्ग मीटर के 20 भूखण्ड, 500 वर्ग मीटर के 13 भूखण्ड एवं 700 वर्ग मीटर के 7 भूखण्ड है। शेष 10 भूखण्डों की नीलामी इन भूखण्डों पर विकास कार्य करने के बाद की जायेगी।
40 भूखण्डों के आवेदन 18 जनवरी तक ऑनलाइन भरे गये एवं अन्तिम दिनांक तक कुल 278 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों के परीक्षण हेतु गठित कमेटी (उपखण्ड अधिकारी रेलमगरा, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र राजसमन्द, शाखा प्रबन्धक राजस्थान वित्त निगम उदयपुर एवं इकाई प्रभारी रीको राजसमन्द) द्वारा 30 जनवरी को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय रेलमगरा में परीक्षण किया गया एवं परीक्षण उपरान्त 278 में से 178 आवेदनों को ई-लॉटरी में शामिल होने के लिए सफल एवं 100 आवेदनों को असफल पाया गया। अधिकतर असफल आवेदन मूल निवास प्रमाण-पत्र राजस्थान की अनुपलब्धता के कारण हुए। सभी आवेदकों को सफलता एवं असफलता के बारे में मैसेज द्वारा बताया गया एवं सफल 178 आवेदकों की लिस्ट नोटिस बोर्ड पर लगायी गयी।
कमेटी द्वारा यह भी फैसला लिया गया कि सभी श्रेणी के आवेदकों की ई-लॉटरी कमेटी के समक्ष 3 फरवरी को प्रातः 11 बजे कार्यालय क्षेत्रीय प्रबंधक रीको राजसमन्द परिसर में निकाली जायेगी। जिसमें कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ आमजन भी सम्मिलित हो सकेंगे। ई-लॉटरी के पश्चात जिन जिन आवेदकों की लॉटरी प्लॉट आंवटन के लिए निकली है। उनके आवंटन के लिए ऑफर लेटर अगले सप्ताह में जारी किये जा सकेंगे।
राज्य सरकार ने आमेट तहसील के ग्राम मूरडा में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्वीकृति दी
राजसमन्द जिले की आमेट तहसील के ग्राम मूरडा स्थित 40.0 हेक्टेयर भूमि पर राज्य सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए 27 जनवरी को स्वीकृति प्रदान की गई। शीघ्र ही जिला कलेक्टर द्वारा रीको को इस सम्बन्ध में मांग पत्र जारी किया जाएगा।
–00–
उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी के लिए शिविर का आयोजन 7 से 23 फरवरी तक
उद्यानिकी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में 7 फरवरी से 23 फरवरी तक शिविर आयोजित किए जाएगें। जिससे जो भी किसान नवीन बगीचा, बुंद-बुंद सिंचाई संयंत्र, सौर ऊर्जा संयंत्र इत्यादि स्थापित करवाना चाहते है। वे किसान सम्बन्धित ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर निःशुल्क आवेदन करवा सकते है। यह जानकारी उप निदेशक उद्यान हरिओम सिंह राणा ने दी।
उन्होने बताया कि शिविर में किसानों को उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। जिसमें विभागीय अधिकारी, सम्बन्धित सहायक कृषि अधिकारी, संबंधित क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक उद्यान उपस्थित रहेेंगे।
उन्होने बतया कि शिविर का आयोजन 7 फरवरी को आमेट के झौर में किया जाएगा। इसी प्रकार 8 फरवरी को नाथद्वारा के खमनोर में, 13 फरवरी को आमेट के लोढियाणा में, 14 फरवरी को राजसमन्द के कुंवारिया में, 15 फरवरी को रेलमगरा के गिलुण्ड में, 16 फरवरी को आमेट के औलना खेड़ा मे, 17 फरवरी को राजसमन्द के राज्यावास में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 20 फरवरी को शिविर का आयोजन को रेलमगरा के कुरज में, 21 फरवरी को भीम मंे, 22 फरवरी को आमेट के आंजना में तथा 23 फरवरी को केलवाडा के कुंचोली में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
–00–
जगदीश श्रीमाली उपाध्यक्ष श्रम सलाहकार मण्डल राज्यमंत्री दर्जा 8 फरवरी को राजसमंद व नाथद्वारा में
जगदीश श्रीमाली उपाध्यक्ष श्रम सलाहकार मण्डल राज्यमंत्री दर्जा 8 फरवरी को राजसमंद व नाथद्वारा दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी अति. प्रशासनिक अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया की श्रम सलाहकार मण्डल राज्यमंत्री दर्जा 8 फरवरी को प्रातः 9 बजे डूंगरपुर से राजकीय वाहन द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.30 नाथद्वारा पहुंचेंगे जहां विवाह समारोह में भाग लेंगे।