स्टूडियो सार ने जीता भारत का पहला डिजीन आर्किटेक्चर अवार्ड

उदयपुर।- उदयपुर के स्टूडियो सार को अंतर्राष्ट्रीय डिजीन पुरस्कार मिला है। लंदन में 2024 की डिजीन अवार्ड सेरेमनी में स्टूडियो सार को इमर्जिंग आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया। इंटरनेशनल लेवल पर आर्किटेक्चर से लेकर डिजाइनिंग के क्षेत्र में डिजीन द्वारा दिया गया ये पुरस्कार पहली बार भारत की किसी कंपनी को मिला है। मल्टी – नेशनल कंपनी सिक्योर के सहायक वेंचर स्टूडियो सार के आर्किटेक्चर से जुड़े काम को विश्व पटल पर बड़ी पहचान मिली है। स्टूडियो सार के मैनेजिंग पार्टनर और सिक्योर के ज्वांइट मैनेजिंग डायरेक्टर अनन्य सिंघल ने इस उपलब्धि पर कहा कि डिजीन 2024 का इमर्जिंग आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय प्रैक्टिस बनकर हम सम्मानित और वास्तव में विनम्र महसूस कर रहे हैं। हम इसे भारत और विदेशों में भारतीय वास्तुकारों, डिजाइनर्स और शिल्पकारों द्वारा किए जा रहे काम को बड़ी मान्यता के रूप में भी देखते हैं। हम भारतीय अपने कार्यों और सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए दुनिया को बहुत कुछ देने की क्षमता रखते है। उन्होंने बताया कि विश्व-विख्यात डिजीन की तरफ से साल 2024 के लिए “इमर्जिंग आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर” का अवार्ड स्टूडियो सार को दिया गया जिसमे इमारतों के निर्माण के लिए स्टूडियो सार के तरीकों को विश्व-पटल पर सराहा गया है। स्टूडियो सार का काम उदयपुर के साथ-साथ इंग्लैंड से भी संचालित होता है। इस पुरस्कार का चयन करने वाली ज्यूरी के सामने इंग्लैंड, जापान, चीन और भारत सहित 6 देशों के आर्किटेक्चरल स्टूडियोज़ शॉर्टलिस्टेड थे। ऐसे में भारत को जीत दिलवाते हुए स्टूडियो सार का चयन होना एक बड़ी उपलब्धि है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!