भीलवाड़ा, 04 मार्च। योजना मंच के तहत् एमएलवी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा पर स्थापित सजीव इकाईयों का भ्रमण किया साथ ही केन्द्र की गतिविधियांे एवं कृषि कौशल तकनीकी से रूबरू हुए। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने कौशल एवं व्यक्तित्त्व विकास, उद्यमिता आधारित व्यवसाय एवं कृषि की नवीनतम तकनीकी से छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। केन्द्र पर स्थापित प्राकृतिक इकाई, क्रॉप म्यूजियम, आँवला मातृवृक्ष बगीचा, नेपियर घास, नर्सरी इकाई, वर्मीकम्पोस्ट इकाई, डेयरी इकाई, मुर्गीपालन, मधुमक्खी पालन, बाँस इकाई, अमरूद मातृवृक्ष बगीचा, बीज उत्पादन, सिरोही बकरी, खरगोश एवं मछली पालन आदि इकाईयों का भ्रमण करवाकर छात्रों में स्वरोजगार व आजीविका सुरक्षित रखने के लिए आत्म विश्वास बढ़ाया।
अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष श्रीमती सुमन मीणा ने कृषि विज्ञान केन्द्र पर कृषि एवं व्यवसायिक इकाईयाँ देखकर केन्द्र की सराहना की एवं छात्रों में कृषि अर्थशास्त्र के माध्यम से अच्छे से अच्छा व्यवसाय स्थापित करने की सलाह दी। डॉ. पंकज भालावत, प्रोफेसर ईएएफएम ने वर्तमान युग में आत्मविश्वास पैदाकर कृषि तकनीकी के माध्यम से व्यवसाय का चयन करने की आवश्यकता प्रतिपादित की एवं कृषि विज्ञान केन्द्र का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. बबीता शर्मा, नन्द लाल सेन आदि उपस्थित थे।
पीएमकेवीवाई 4.0 के तहत ‘‘इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन’’ कोर्स में
प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित’
भीलवाड़ा, 04 मार्च। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा में पीएमकेवीवाई 4.0 योजनान्तर्गत ‘‘इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन’’ कोर्स हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के आचार्य ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 16 मार्च तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पुर रोड भीलवाडा में सम्पर्क कर कोर्स सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं कोर्स में प्रवेश ले सकते है। कोर्स में प्रवेश की अंतिम 20 मार्च है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नं. 9413054225 व 8005602437 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
मतदाताओं के पंजीकरण हेतु कैंप का आयोजन
भीलवाड़ा, 04 मार्च। महाविद्यालय में शनिवार को प्राचार्य डॉ अनु कपूर की अध्यक्षता में निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा 17+ एवं 18 + आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण हेतु कैंप का आयोजन किया गया। निर्वाचन साक्षरता क्लब नोडल डॉ शोभा गौतम ने बताया कि इस कैंप में छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई तथा 17 $ एवं 18 $ आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया।