विद्यार्थियों ने लिया दमण के समुद्र, जम्पोर व देवका बीच घूमने का मजा

उदयपुर। शिक्षा विभाग की महत्ती अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना के तहत अंतरराष्टÑीय शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा पर निकले उदयपुर संभाग के प्रतिभावान स्कूली विद्यार्थियों ने शुक्रवार को दमण के समुद्र और जम्पोर व देवका बीच पर घूमने का खूम मजे किए।
यात्रा प्रभारी आरिफ बेग मिर्जा, सहप्रभारी विजय सास्वत ने बताया कि दल सहयोगी मधुलता व्यास, पंकज भट्ट, मीना शक्तावत, प्रत्यूष जैन, भूपेन्द्र नागदा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने देवका व जम्पोर बीच पर समुद्र दर्शन के साथ-साथ ऊंट व घोड़े की सवारी का भी मजा लिया। वे समुद्र तट पर टहलें व रेत के महल बनाएं। इस सुरम्य शहर की खूबसूरती को मन में बसा विद्यार्थियों ने वड़ोदरा के लिए प्रस्थान किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!