फतहनगर। फतह एकेडमी में शनिवार को ओपन एग्जिबिशन फतह विजनरी विस्टा का आयोजन किया गया। एग्जीबिशन में विद्यार्थियों ने कला, वाणिज्य, विज्ञान, गणित, हिंदी, सामान्यज्ञान, कंप्यूटर, संस्कृत,पर्यावरण अध्ययन एवं क्राफ्ट संबंधित मॉडल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संस्था निदेशक अजय जैन ने बताया कि विषय अध्यापकों के निर्देशन में लगभग 700 विद्यार्थियों ने इस एग्जीबिशन में भाग लिया। 400 के लगभग मॉडल प्रदर्शित किए गए। एग्जीबिशन में विज्ञान मॉडल्स में वल्र्ड स्पेस प्रोग्राम, न्यूक्लियर एनर्जी, हेमो डायलिसिस, सस्टेनेबल डेवलेपमेंट, मैजिक ऑफ साइंस, वाटर साइकिल, वाटर डैम, पवन चक्की आदि कई मॉडल प्रदर्शित किए। गणितीय मॉडल्स में बच्चों ने ट्रिग्नोमेट्री रेशियों ,डिवाइडिंग मशीन,पाइथागोरस थ्योरम, सर्किल थ्योरम मॉडल, मैथ्स पार्क, शेप्स आदि कई मॉडल प्रदर्शित किए। आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चों ने मुरल आर्ट, लिप्पन आर्ट, फङ चित्रकारी का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया। वेदिक वाईब्स में विद्यार्थियों ने युग यात्रा, प्रेम मंदिर, राम मंदिर आदि के मॉडल्स द्वारा देश की धार्मिक विरासत पर प्रकाश डाला।
वाणिज्य क्षेत्र में बच्चों ने इंश्योरेंस, स्टॉक मार्केट, आरबीआई के फंक्शन को मॉडल को प्रोजेक्ट के माध्यम से समझाया। हिंदी मॉडल्स संज्ञा, संधि, विशेषण, लिंग, काल आदि को भी बच्चों ने बहुत ही सरल एवं प्रभावी ढंग से मॉडल द्वारा प्रदर्शित किया। विद्यालय के नन्हे वैज्ञानिकों ने फ्यूचर क्रिएटर्स जोन के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्पर, सीजंस ट्रैफिक चिन्ह आदि पर प्रोजेक्ट द्वारा प्रकाश डाला। एग्जीबिशन में निर्णायक की भूमिका अंतिम शर्मा, उन्नति पालीवाल, अभिषेक भंडारी, गगन सामोता, आयुष जैन, बाबू हुसैन, विनय जैन,सुनीता मीणा,मधुबाला सुथार, सरिता राठौर, मिली श्रीवास्तव, टिशा जैन आदि ने निभाई। मनीषा भाटी, सोनल भटृ,मोनिका सुहालका, अनीता दाधीच, गणेश कुमावत, नीतू रावल, खुशबू मीणा, पूर्वा गोयल, रेखा पालीवाल,रेखा सालवी विद्यालय की तरफ से निर्णायक की भूमिका में थे।