सुविवि की एकेडमिक कांउसिल की बैठक में छात्रों ने किया हंगामा

उदयपुर, 2 जुलाई।  मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में घुसकर छात्रों ने हंगामा कर दिया। छात्र नेता अपनी मांगों को लेकर बैठक में घुसने की कोशिश कर रहे थे। छात्र नेताओं को रोकने के लिए विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने बीच—बचाव कर मामला शांत करने का प्रयास किया। छात्र नेता अंशुमन सिंह शक्तावत ने बताया कि विश्वविद्यालय में डिप्लोमा करने वाले छात्र-छात्राओं को मतदान से वंचित रखकर विश्वविद्यालय प्रशासन उनके मत प्रयोग के अधिकार पर कुठाराघात कर रहा है। छात्र नेता अविनाश कुमावत सहित कई छात्रों ने जब डिप्लोमा करने वाले छात्र—छात्राओं को मतदान करने का अधिकार देने की बात को रखा तो छात्रों की मांगो को अनदेखा कर दिया गया। छात्र नेता ने कहा कि विश्वविद्यालय मनमानी कर रहा है। प्रदेश के जयपुर ओर जोधपुर के विश्वविद्यालयों में डिप्लोमा करने वाले छात्र—छात्राएं अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रशासन की हठधर्मिता की वजह से मत का प्रयोग नहीं करने दिया जा रहा। विश्वविद्यालय में डिप्लोमा करने वाले छात्र-छात्राओं को मतदान का अधिकार नहीं दिया गया तो उनकी तरफ से उग्र आंदोलन किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!