उदयपुर। मावली क्षेत्र के धुणीमाता ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बजाज नगर में सोमवार को “श्रीकृष्ण” भोग के अंतर्गत खीर पूड़ी बालकों को खिलायी!
संस्था प्रधान कांतिलाल करेला ने बताया कि राज्य सरकार की मिड डे मिल योजना अंतर्गत “श्रीकृष्ण” भोग योजना के तहत आमजन को पीएम पोषण योजना के कार्यक्रम से जोड़ने के लिए सोमवार को भामाशाह गजराज शक्तावत, भगवत सिंह ,शिव प्रताप सिंह, कीर्ति पाल सिंह व गोविंद ने विद्यार्थियों व स्टाफ़ को खीर पूड़ी व सब्ज़ी का भोजन कराया !
संस्था प्रधान व स्टाफ़ ने आभार जताया !इस दौरान विद्यालय के अनिल कुमार, रीता निकावत,रेणुका सोलंकी, मालती गवारिया,भावना यादव ,महेंद्र कौर ,कुसुम लता ,निक्की गोयल ,निकिता यादव ,युक्ति मिढ्ढा व एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे!