हिन्दू नववर्ष को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त

जगह-जगह लगाए गए कार्यपालक मजिस्ट्रेट

उदयपुर 18 मार्च। हिन्दू नववर्ष पर 23 मार्च को आयोजित हो रही शोभायात्रा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाएं रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त प्रशासनिक बंदोबस्त किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट तारा चंद मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार जगदीश मंदिर से देहलीगेट कलश यात्रा के साथ सम्भागीय आयुक्त कार्यालय के उप निदेशक जितेंद्र कुमार पांडे, भूपालपूरा से गांधी ग्राउंड कलश यात्रा के साथ जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, फतह स्कूल से सूरजपोल चौराहा कलश यात्रा के साथ आरएसएमएमएल सीनियर मैनेजर तरु सुराना एवं अतिरिक्त आयुक्त टाडा अनिल शर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसी प्रकार से टाउन हॉल नगर निगम प्रांगण में एसीईओ स्मार्ट सिटी प्रदीप सांगावत, सुरजपोल में नगर निगम उपायुक्त रागिनी डामोर, बापू बाजार में सहायक भूप्रबंध अधिकारी वार सिंह, देहलीगेट पर एसडीएम सलोनी खेमका, अश्विनी बाजार हाथीपोल पर बड़गांव एसडीएम रमेश चंद्र बाहेड़िया, चेतक सर्कल पर उप पंजीयक द्वितीय ईश्वर लाल, भण्डारी दर्शन मण्डप पर अतिरिक्त आयुक्त (पॉलिसी) आबकारी वी सी गर्ग एवं भू अवाप्ति अधिकारी सुरेश कुमार खटीक को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए हैं कि ये अधिकारी अपने कार्य स्थल पर समय से पहुँच कर एडीएम (प्रशासन) ओपी बुनकर को मोबाइल पर सूचित करेंगे एवं कोई महत्वपूर्ण सूचना होने पर जिला मजिस्ट्रेट को अवगत कराएंगे। इस यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था की प्रभारी अधिकारी एडीएम (शहर) प्रभा गौतम होंगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!