खनन माफियाओं पर कसी नकेल
उदयपुर, 04 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेशभर में अवैध खनन, निर्माण और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन और खान विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। गत 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शर्मा द्वारा उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रदत्त निर्देशों के बाद से ही उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई शुरू करते हुए अवैध खनन के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा रही है।
जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार शुक्रवार को भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि जिले में गोगुन्दा उपखण्ड क्षेत्र के थाना गोगुन्दा में 60 मीट्रिक टन बजरी जब्त कर भण्डारण का प्रकरण दर्ज किया गया। झाडोल उपखण्ड क्षेत्र में बजरी के 2 ट्रैक्टर एवं मेसेनरीस्टोन के 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर अवैध निर्गमन का प्रकरण दर्ज किया गया।
इसके अतिरिक्त उपखण्ड क्षेत्र गिर्वा में थाना गोवर्धनविलास में मेसेनरीस्टोन के 3 ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बजरी का 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया। उपखण्ड क्षेत्र बडगांव में 1 ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी 4 मीट्रिक टन का एवं 1 डम्पर गिट्टी 20 मीट्रिक टन का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया। उपखण्ड क्षेत्र ऋषभदेव के थाना कल्याणपुर में 2 ट्रैक्टर ट्रॉली मेसेनरीस्टोन का 8 मीट्रिक टन परिवहन करते हुए जब्त किया गया। उपखण्ड क्षेत्र मावली थाना फतेहनगर में 1 ट्रेक्टर अर्थ वर्क का जब्त कर राशि 0.25 लाख वसूल किये गये।
अब तक की गई कार्रवाई : खनि अभियंता के अनुसार शुक्रवार को हुई कार्रवाई में 15 नए प्रकरण दर्ज कर 25 हजार रुपये की शास्ति वसूली गई। परिवहन विभाग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन के तहत 10 वाहनों के चालान किये गए। तथा अब तक अवैध खनन, निर्माण और भंडारण से जुड़े 32 मामले दर्ज किए गए है जिसमें 3.06 लाख रुपये की शास्ति वसूली गई है। प्रशासन द्वारा अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।