बाल विवाह रोकथाम के लिए अब कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता – राजीव मेघवाल

मेरा भी स्वाभिमान है…… मेरा भी अधिकार है……. आखातीज पर कोई मुहूर्त नहीं होता बेहिसाब लाडलियो को ब्याह दिया जाता है…… हमारे समाज में आज भी इस आधी दुनिया को दोहरा जीवन जीना पड़ रहा है ……उसके स्वाभिमान की धज्जियां उड़ रही है आंकड़े कहते हैं कि पूरी दुनिया में 1करोड़ 20 लाख बच्चियों की शादी हर साल 18 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है….

उदयपुर 22 अप्रैल /  आखा तीज के अवसर पर चाइल्ड फंड इंडिया एवं चाइल्डलाइन नोडल एजेंसी उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जनघट 2023 बाल संरक्षण पर आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के सभागार में आयोजित किया किया गया, जिसमें बाल विवाह रोकथाम एवं कड़ी कानूनी कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य राजीव मेघवाल उपस्थित थे । मुख्य अतिथि डॉ अवनीश नागर प्राचार्य द्वारा किशोर न्याय अधिनियम और उप नियमों पर जानकारी दी गई विशिष्ट अतिथि डॉ. लाला राम जाट निदेशक चाइल्डलाइन उदयपुर द्वारा वात्सल्य मिशन योजना पर जानकारी दी गई साथ में बाल अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मीना शर्मा एवं पुलिस निदेशक निदेशक चेतना भाटी द्वारा बाल विवाह निषेध कानून एवं बाल विवाह के दुष्प्रभाव पर जानकारी दी गई । चाइल्ड फंड इंडिया के कार्यक्रम अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि चाइल्ड फंड इंडिया द्वारा उदयपुर जिले के कोटडा, गोगुंदा व झाड़ोल के ब्लॉक के 1100  बालिकाओं के साथ बाल विवाह की रोकथाम व बालिकाओं के सशक्तिकरण को लेकर स्वाभिमान कार्यक्रम के संचालन किया जाएगा जिसका आज शुभारंभ किया गया है  चाइल्डलाइन जिला समन्वयक नवनीत द्वारा चाइल्डलाइन के कार्यों के ऊपर प्रकाश डाला गया साथ ही विभाग को आश्वस्त कराया गया कि बाल श्रम एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता एवं दोषियों के लिए कड़ी कार्रवाई करने का प्रयास विभाग के माध्यम से किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह रोकथाम को लेकर पोस्टर का विमोचन माननीय सदस्य बाल आयोग राजीव मेघवाल उपनिदेशक बाल अधिकारिता विभाग मीना शर्मा पुलिस उप अधीक्षक चेतना भाटी प्राचार्य डॉ आशीष नागर चाइल्डलाइन निदेशक डॉ लाला राम जाट बाल कल्याण समिति सदस्य  चाइल्डफंड एवं चाइल्डलाइन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया इन पोस्टर के माध्यम से जगह-जगह प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा कार्यक्रम में इंडिया के कोटडा, झाडोल एवं गोगुंदा के कार्मिकों ने भाग लिया एवं चाइल्डलाइन सदस्यों द्वारा भाग लिया गया ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!