उदयपुर, 20 जनवरी : शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर चुरा लिए। पुलिस के अनुसार विजय सिंह नरुका निवासी हर्ष नगर अपने परिवार के साथ घर से बाहर गया था। दोपहर को लौटने पर उसने देखा कि मुख्य दरवाजे और अलमारी के ताले टूटे हुए थे तथा सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने ढाई तोले की सोने की आड़, आधा तोला वजनी सोने के कानों के झुमके, 5 तोले की पौची, पौने दो तोले की सोने की चेन, एक चांदी की अंगूठी और 50 हजार रुपए नकद चुरा लिए थे। बताया जा रहा है कि चोर घर की 6 फीट ऊंची दीवार कूदकर अंदर आए और उसी रास्ते से भाग गए।
वहीं हिरण मगरी थाना क्षेत्र में भी अज्ञात चोर एक धर्मशाला में चल रही शादी के दौरान कमरे का ताला तोड़कर नकदी व जेवर चुरा ले गए। चोरी हुए माल में 2 तोला सोने का हार, 1 तोला का ब्रेसलेट और 15 हजार रुपए की नकदी शामिल है। अंबामाता एवं हिरणमगरी थाना पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।