उदयपुर, 30 जून। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बदमाशों ने गोदाम से सामान व नकदी चुराने की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन लाल पुत्र हीरालाल डांगी निवासी कलड़वास थाना हिरणमगरी हाल डिपो मैनेजर जड़ाव नर्सरी ने पुलिस को बताया कि उसके डिपो से रात के समय अज्ञात बदमाश ने खिड़की तोड़कर गोदाम से तेल की 29 बोतल और अलमारी से आठ हजार रूपए नकद चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।
डिवाइडर से टकराकर युवक घायल
उदयपुर, 30 जून. शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में दिल्ली गेट पर एक बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गया। कल्याण ज्वैलर्स के ठीक सामने एक युवक जब तेज गति से गुजर रहा था, तभी अचानक डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक डिवाइडर पर लगी लोहे की ग्रिल के दूसरी और जा गिरा। हादसे में युवक का पैर टूट गया। करीब आधे घंटे तक वहीं पड़े रहे युवक की किसी ने सुध नहीं ली। मौके पर पहुंची सूरजपोल पुलिस ने युवक को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायल युवक गोवर्धनविलास का रहने वाला बताया जा रहा है।
घर में घुसकर की मारपीट, मामला दर्ज
उदयपुर, 30 जून . जिले के घासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चेनाराम पुत्र हीराजी डांगी निवासी गंदोली थाना घासा ने आरोप लगाया है कि जब वह और उसकी पत्नी घर पर थे तो अचानक रात को करीब 9.30 बजे के आसपास गांव के ही रहने वाले आरोपी मुकेश पुत्र वरधा डांगी, रमेश पुत्र प्रभु डांगी, धाकू बाई पत्नी वर्धा डांगी व उसकी पुत्री जमकू बाई ने हमला कर उनके साथ मारपीट की। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग का अपहरण
उदयपुर, 30 जून. शहर के सवीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया है कि अनिल कुमार डामोर पुत्र वालाराम डामोर निवासी पडुणा तहसील गिरवा जिला उदयपुर ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला—फुसलाकर कर उसका अपहरण कर लिया है। घटना 15 जून दोपहर 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ड्रग्स के साथ दो युवतियां और एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
उदयपुर, 30 जून। सुखेर थाना पुलिस ने ड्रग्स के साथ दो युवतियों और एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 55 ग्राम एमडीएम ड्रग्स जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सर्कल में गश्त करते समय दो युवतियां और युवक खड़े मिले। जिन पर शक होने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की व तलाशी ली। जिसमें उनके पास से 55 ग्राम एमडीएम ड्रग्स बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अनीता टांक निवासी केशव नगर सुखेर, हिमांशी उर्फ़ नन्नू निवासी अहिंसा सर्कल भीलवाड़ा और सद्दाम हुसैन उर्फ़ कांकरोली बताया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सद्दाम कांकरोली एक आदतन अपराधी है और अंबामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।