डूंगरपुर, 18 दिसंबर। जिले में चंदन चोरों का दुस्साहस चरम पर है। इस बार उन्होंने प्रशासन के उच्चाधिकारी के घर को निशाना बनाया। उदयपुर मार्ग स्थित अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) दिनेश धाकड़ के आवास से बीती रात चोरों ने चंदन के दो पेड़ काट लिए। चोरी में जल्दबाजी के कारण चोर एक पेड़ का हिस्सा वहीं छोड़ गए। सुबह जब एडीएम दिनेश धाकड़ जागे, तो बगीचे में कटे हुए पेड़ देखकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। डूंगरपुर में चंदन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और अब चोरों ने प्रशासन के शीर्ष अधिकारी के घर तक पहुंच बना ली है। उदयपुर मार्ग पर पंचायत समिति के सामने स्थित एडीएम दिनेश धाकड़ के आवास पर रात के अंधेरे में चोरों ने बगीचे से दो चंदन के पेड़ काट लिए। चोर जल्दबाजी में एक पेड़ वहीं छोड़ गए और दूसरा चुराकर फरार हो गए। आश्चर्यजनक बात यह है कि यह घटना शहर के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक में हुई, जहां से कलेक्ट्री कार्यालय महज 300 मीटर की दूरी पर है। एडीएम के आवास और जिला परिषद सीईओ के निवास के बीच बने इस बगीचे में चोरों ने बड़ी आसानी से अपनी वारदात को अंजाम दिया। सुबह एडीएम दिनेश धाकड़ ने कटे हुए पेड़ों को देखा, तो तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की जांच शुरू कर दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस चोरी में प्रशिक्षित चोरों का हाथ हो सकता है, क्योंकि चंदन की कटाई एक तकनीकी प्रक्रिया है। वहीं, घटना से प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
एडीएम आवास से चंदन के पेड़ चोरी: प्रशासन के नाक के नीचे चोरों की बड़ी चुनौती
