उदयपुर। जिले के रावलियाखुर्द गांव में भगवान परशुराम की प्रतिमा तोड़ने के बाद शुक्रवार को उत्सवी माहौल नजर आया। प्रशासन और भामाशाह के सहयोग से यहां विधि विधान से भगवान परशुराम की नई प्रतिमा की स्थापित की गई। जिसमें विप्र समाज के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रतिमा के पास 25 फीट का फरसा भी लगाया गया।
कार्यक्रम में राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला सहित कई नेता पहुंचे। इससे पहले रावलियाखुर्द में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इस बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मनजीत सिंह के निर्देशन में भारी पुलिस बल भी वहां तैनात था और पूरा गांव छावनी में तब्दील था। दिनभर गहमागहमी के बीच हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम संपन्न होने से सभी ने राहत की सांस ली। प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ भी मौजूद थे।मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने गोगुंदा विधायक से बात कर विधायक मद से दस लाख रुपए की लागत से मंदिर के चारों ओर चारदीवारी बनवाने की घोषणा की।
उदयपुर के रावलियाखुर्द में तीसरे दिन भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित
