राज्य अधीनस्थ सेवा आधारभूत पाठ्यक्रम प्रारंभ

उदयपुर, 08 जुलाई। हरिशचंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान परिसर स्थित सीवी रमण हॉल में लोक सेवा आयोग द्वारा नव-चयनित राज्य अधीनस्थ सेवा अधिकारियों – आबकारी निरीक्षक, सहायक बाल विकास परियोजना अधिकारी, उद्योग निरीक्षक एवं कनिष्ठ रोजगार अधिकारी के लिए आठ सप्ताह के आधारभूत पाठ्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को आबकारी आयुक्त श्री अंशदीप, (आइ.ए.एस) के आतिथ्य में हुआ।
आबकारी आयुक्त श्री अंशदीप ने नवनियुक्त अधीनस्थ सेवा अधिकारियों को प्रशिक्षण उपरान्त अपना कार्य संविधान के दायरे में रहते हुए पूर्ण लगन एवं निष्ठा से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नवचयनित अधिकारियों को अपने विभाग की रीढ़ बताते हुए अतः विभाग से अपेक्षाओं के गुणवत्तापूर्ण परिणाम के लिये प्रशिक्षण में गंभीरता, रूचि से भाग लेकर अपने ज्ञान व कौशल में अभिवृद्धि का आह्वान किया। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त अरूण हसीजा ने इस प्रशिक्षण को किसी भार के रूप में न लेकर आनन्द के रूप में स्वीकार कर विभाग में वर्तमान में जो नई तकनीकी बताई जा रही है, उन्हें पूर्ण रूप से समझने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पाठ्यक्रम निदेशक एवं अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रागिनी डामोर ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु अधिकारियों को गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपनिदेशक आईसीडीएस संजय जोशी, ने सेवा में नेतृत्व एवं कर्तव्यनिष्ठा के महत्व पर चर्चा की। उपनिदेशक प्रशासन दीपक मेहता भी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!