भीलवाडा, 3 फरवरी। राज्य बीज निगम अध्यक्ष श्री धीरज गुर्जर ने कृषि विज्ञान केन्द्र अरणिया घोड़ा शाहपुरा का अवलोकन किया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी.एम. यादव ने बताया कि राज्य मंत्री ने केंद्र पर स्थापित बकरी इकाई, नर्सरी इकाई, प्रदर्शन फार्म, किसान घर एवं प्रशासनिक भवन का अवलोकन किया।
केन्द्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. राजेश जलवानियाँ ने केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों व कृषक हितार्थ किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। फार्म मैनेजर गोपाल लाल टेपन ने बताया कि केन्द्र पर कृषि सम्बन्धित नवीनतम तकनीके, कृषि मशीनरी एवं उपकरण, उन्नत बीज, खरपतवार प्रबन्धन, बागवानी, पशुपालन पर प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनों के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने की जानकारी दी जाती है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पृथ्वीराज मीणा एवं जहाजपुर से बाबू लाल खटीक उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर
राज्य स्तर पर भीलवाड़ा जिले को किया जाएगा सम्मानित
भीलवाडा़, 03 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से संबंधित ‘प्च्समकहम थ्वत 9ष् ।बीपमअमतष्े ।ूंतक के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में सर्वोत्तम सेवा प्रदाताओं (निजी चिकित्सकों, चिकित्सा संस्थानों एवं जिले को) को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध करवाने के लिए सराहनीय प्रदर्शन कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भीलवाडा जिले को तथा चिकित्सा संस्थानों में सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाओं के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, यूपीएचसी, बापूनगर को राज्य स्तर पर आगामी 6 फरवरी, को राज्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण संस्थान, झालाना डूंगरी, जयपुर में सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मुस्ताक खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान जिले की प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच सुविधाऐं मिल सके इस उद्देश्य को लेकर माह की प्रत्येक 9, 18 व 27 तारीख को राजकीय जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निःशुल्क सेवाऐं उपलब्ध करवाई जा रही है।