प्रदेशाध्यक्ष का भव्य स्वागत

उदयपुर, 22 अगस्त। राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमण पारीक एवं महासंघ प्रवक्ता गिरिश जैन बुधवार को उदयपुर पहुॅंचे। प्रदेश पदाधिकारियां के उदयपुर आगमन पर उदयपुर संरक्षक देवेन्द्र सिरोया एवं वरिष्ठ निजी सचिव राधेश्याम शर्मा की उपस्थिति में राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ जिला अध्यक्ष मांगीलाल मेनारिया, महामंत्री चन्द्रेश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव लोचन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, सदस्य सोहनलाल मेनारिया सहित सतीश गुप्ता, रामलाल पटेल, कुलदीप सिंह चूण्डावत, हरिप्रसाद आमेटा, शिखर पाठक, पीयूष सुखवाल ने पगड़ी, माला एवं उपरणा ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया।
संवर्ग के जिला अध्यक्ष मांगीलाल मेनारिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रमण पारीक ने संवर्ग के पॉंच पदौन्नतियों के अवसर हेतु राज्य सरकार से माँग कर रखी हैं जिसे मुख्य निजी सचिव पांचवी पदौन्नति का पद सृजन करने की मांग विचाराधीन हैं। इससे संवर्ग में अन्य संवर्गो की भांति सम्पूर्ण सेवाकाल में पॉंच पदौन्नतियों के अवसर प्राप्त होंगे। प्रदेश अध्यक्ष एवं महासंघ प्रदेश प्रवक्ता के उदयपुर पहुंचने पर जिला शाखा उदयपुर के पदाधिकारियो एवं संरक्षक मण्डल में खुशी एवं नई ऊर्जा का संचार हुआ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!