राज्य स्तरीय वेद क्रिकेटःदेवनारायण का ऑलराउंड प्रदर्शन, गोगुंदा बना छठी बार चौंपियन

सवीना बना उपविजेता, अंडर-15 में मेजबान छाली ने सवीना को हराया
उदयपुर। 23 वीं राज्य स्तरीय वेद समाज क्रिकेट स्पर्धा में गोगुंदा ने देवनारायण वेद के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सवीना को 9 विकेट से हराकर छठी बार खिताब जीता। वहीं समाज के बच्चों के प्रोत्साहन के लिए हुए अंडर-15 के क्रिकेट मुकाबले में मेजबान छाली ने सवीना को हराया। मुकुल वेद मैन ऑफ द मैच बने। वेद समाज छाली की मेजबानी हुई स्पर्धा का समापन शिकारबाड़ी ग्राउंड पर हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि शतरंज की एशिया चैंपियन कियाना परिहार, शिवसेना जिला संगठन प्रमुख प्रदीपसिंह राठौड़ और विजय प्रजापत महामंत्री भाजपा सरदार पटेल मंडल ने विजेता व उप विजेताओं को पुरस्कार दिए। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गोगुंदा के देवनारायण वेद को मैन ऑफ द सीरिज, बेस्ट बल्लेबाज चामुंडा रॉयल्स छाली के रोनक वेद, गेंदबाज मुकेश वेद बोहेड़ा, क्षेत्ररक्षक सवीना के मनीष वेद और केचर चामुंडा रॉयल्स यश वेद को घोषित किया गया। समापन समारोह में 24 वीं स्पर्धा की मेजबानी की घोषणा राजगढ़ ने की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!