फतह एकेडमी की समृद्धि का राज्य स्तर पर चयन

फतहनगर. स्थानीय फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय के तीन विद्यार्थियों का साइंस इंस्पायर अवार्ड के लिए जिला स्तर पर चयन हुआ था। तीनों ने बाल शिक्षा सदन विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय साइंस इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया। कक्षा – 10 की छात्रा समृद्धि कावड़िया ने ग्रीन ब्रिक्स विषय पर अपने इनोवेटिव सुझाव दिए। लगभग 201 विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जिनमें से 20 का चयन राज्य स्तर पर किया गया। 20 विद्यार्थियों में से फतह एकेडमी की समृद्धि कावड़िया का चयन भी राज्य स्तर पर हुआ है। निदेशक अजय जैन ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा अपने मॉडल पर कार्य करने के लिए 10-10 हजार की राशि प्रदान की गई। बालिका ने परिवार एवं विद्यालय का ही नहीं बल्कि पूरे नगर का नाम रोशन किया है। इससे पूर्व भी हर्षिल शर्मा का चयन फतह एकेडमी से ही राष्ट्र स्तर पर हुआ था। फतहनगर – सनवाड नगरपालिका क्षेत्र में एक मात्र विद्यालय फतह एकेडमी से इन तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ था।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!