राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने संभाग व जिला स्तरीय विभिन्न विभागों व कार्यालयों का किया निरीक्षण

उदयपुर 29 जनवरी। प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की शासन सचिव श्रीमती उर्मिला राजोरिया के निर्देशानुसार उप शासन सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) रमेशचन्द परेवा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने संभाग के विभिन्न राजकीय कार्यालयों व विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल के सदस्य अनुभागाधिकारी महेन्द्र कुमार सरावता, सहायक अनुभाग अधिकारी चेनाराम भदाला एवं दयाराम गुर्जर ने बुधवार को सुबह 9.45 बजे संभाग एवं जिला मुख्यालय उदयपुर के विभिन्न राजकीय कार्यालयों व विभागों का निरीक्षण करते हुए वहां संधारित 101 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की। यहां कुल 332 राजपत्रित मे से 144 राजपत्रित अधिकारीगण अनुपस्थित पाये गये जो कि प्रतिशत की दृष्टि से 43.23 प्रतिशत है एवं कुल 1065 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 350 कर्मचारीगण अनुपस्थित पाये गये जो कि प्रतिशत की दृष्टि से 32.86 प्रतिशत है। अनुपस्थित कार्मिको पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!