राज्य बीमा दस्तावेज करने होगे 7 दिन मे अपलोड

भीलवाडा 22 दिसंबर। जिले के बीमा कैम्पेन अभियान के तहत राज्य कर्मचारियों का बीमा रिकार्ड अपडेट कर ऑनलाइन किया जा रहा है । राज्य बीमा कटौती मे निर्धारित स्लैब से अधिक कटौती करवाने वाले कार्मिकों कोेेे अपना (अंतिम बढ़ी हुई प्रीमियम राशि के वर्ष का)  अधिक घोषणा पत्र एसआईपीएफ न्यू 3.0 पर अपडेट ई बेग के ऑप्शन के माध्यम से अपलोड किया जाना है ।

राज्य बीमा एवं प्रा0नि0 विभाग उप निदेशक श्रीमती प्रियंका मेहरानिया ने बताया कि यदि किसी कर्मचारी के पास अपना अंतिम अधिक घोषणा पत्र नही है तो वे अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से si>click for si transations>declaration  के माध्यम से पुनः अपना अधिक घोषणा पत्र सबमिट कर सकते है । जिसमें जोखिम तिथि में वर्ष अंतिम बढी हुई बीमा प्रीमियम को सबमिट करना है ।

उन्होंने कहा कि बीमा की प्रमाणित षुदा पासबुक एसएसओ आईडी सेेेे एसआईपीएफ न्यू पोर्टल पर ई-बेग मे सात दिवस के भीतर अपलोड करनी होगी। इसके अभाव मे कार्मिक की बढी हुई प्रिमियम पर जोखिम वहन नही की जाएगी। साथ ही कार्मिक अपने नॉमिनी की जांच कर अन्य विवरण अपडेट करें। नियत अवधि मे दस्तावेज अपलोड नही करने पर आहरण वितरण अधिकारी एवं कार्मिक उत्तरदायी होगें।
—000—

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!