प्रदेश के राज्यपाल 20 सितंबर से दो दिवसीय उदयपुर प्रवास पर

21 को जिला स्तरीय अधिकारियों की लेंगे बैठक
उदयपुर, 18 सितंबर। राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे 20 और 21 सितंबर को बांसवाड़ा-उदयपुर दौरे पर रहेंगे। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि राजभवन से प्राप्त सूचना अनुसार राज्यपाल 20 सितंबर को सुबह 9 बजे स्टेट हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा हेलीपैड पहुंचेंगे। वे बांसवाड़ा में मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन पश्चात वहां जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे एवं अन्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे इसी दिन शाम को स्टेट हेलीकॉप्टर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यपाल श्री बागडे शनिवार 21 सितंबर को सुबह 9ः55 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेंगे और जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक पश्चात राज्यपाल यहां से डबोक एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर राजकीय विमान से शिरडी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल ने माननीय राज्यपाल की दो दिवसीय यात्रा के दृष्टिगत कानून व सुरक्षा, एयरपोर्ट पर विभिन्न व्यवस्था, यातायात, कारकेड, चिकित्सकीय सुविधा, अग्निशमन आदि व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!