आमजन को महंगाई से अधिकतम राहत देने का कार्य कर रही राज्य सरकार-राजस्व मंत्री

भीलवाड़ा, 2 मई। राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए लाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे है। राजस्व मंत्री  श्री रामलाल जाट ने ये बात पीथास में आयोजित प्रशासन गांवो के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि इन कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने इस दौरान लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए साथ ही आमजन की समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

महंगाई राहत कैम्पों से योजनाओं का लाभ
राजस्व मंत्री ने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देकर महंगाई से राहत दी जा रही है। साथ ही निरोगी राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का निःशुल्क इलाज, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार तथा कथौड़ी, सहरिया और विशेष योग्यजन को 100 दिवस का अतिरिक्त रोजगार एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन रोजगार मिलने से आमजन को संबल मिलेगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले लाभार्थियों को प्रतिमाह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण तक महंगाई राहत कैम्पों का संचालन जारी रहेगा।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी

राजस्व मंत्री श्री जाट ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से राजस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को महंगे उपचार की चिंता से मुक्ति मिली है। महंगी जांचें एवं दवाईयां आमजन को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में कानून बनाकर जनता को स्वास्थ्य का अधिकार देने से राजस्थान देश के अग्रणी  राज्यों उभर कर आया है।

किसानों और पशुपालकों को मिल रही राहत

राजस्व मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए अलग बजट पेश करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत किसानों को 2000 यूनिट तक निःशुल्क बिजली का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को लम्पी रोग से मृत दुधारू पशुओं के लिए प्रति गाय 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत प्रति पशुपालक अधिकतम 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं का 40-40 हजार रुपए का बीमा किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें भैंसों को भी शामिल किया गया है।
इस दौरान सहित एसडीएम मांडल श्री हुकमीचंद,  बीडीओ संदेश पराशर एवं जनप्रतिनिधि, अधिकारी, एवं नागरिकगण मौजूद थे।

32 वर्षीय अनिल हुए राज्य सरकार की 7 जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित
राज्यभर में उमंगपूर्वक आयोजित हो रहे महंगाई राहत शिविर, प्रतिदिन कई लोगों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का फायदा पहुंचाकर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहें है। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन में राज्य सरकार की आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने की मुहीम के रूप में महंगाई राहत कैंप सफल सिद्ध हो रहे है।
भीलवाड़ा जिले में आयोजित हो रहे महंगाई राहत शिविर में मंगलवार को एक अत्यंत भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला जब पुलिस लाइन निवासी 32 वर्षीय अनिल कुमार मीणा को राज्य सरकार की 07 कल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त हुआ। लाभान्वित होने के पश्चात् बातचीत के दौरान जब अनिल ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि वे वर्तमान में अपना व परिवारजनों के जीवन यापन के संचालन के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड का कार्य कर रहें है। घर खर्च के मुकाबले वतन कम होने से वे कई अभावों को महसूस कर रहे है। राज्य सरकार की इस मुहीम से उन्हें तथा उनके परिवार को 7 योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हुआ है वो वाकई फायदेमंद है जिसके फलस्वरूप वे महंगाई के इस दौर में खर्च के लिए आ रहे अभावो में कई गुना सहूलियत का अनुभव करेंगे और एक उत्तम जीवन यापन सुनिश्चित करेंगे।
अनिल को शिविर के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना तथा इंद्रा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त हुआ।

लाभार्थियों को सौंपे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
प्रदेश में प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर राहत प्रदान की जा रही है। प्रदेशवासियों को मंहगाई से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गांव-गांव में महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह बात राज्य बीज निगम अध्यक्ष श्री धीरज गुर्जर ने जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के बिहाड़ा में प्रशासन गांवो के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप के दौरान कही।

बीज निगम अध्यक्ष श्री गुर्जर तथा जिला कलक्टर श्री मोदी ने मंगलवार को बिहाड़ा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का औचक निरीक्षण किया। कैम्प में जरूरी इंतजामों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद उन्होंने कैंप में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये।

श्री गुर्जर ने कहा कि देशभर में आज आमजन महंगाई की मार से परेशान है। इन शिविरों के माध्यम से पात्रता के अनुसार 10 योजनाओं के द्वारा आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। सरकार के इस प्रयास से आमजन के चेहरों पर खुशी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, कामधेनु योजना के तहत दुधारू पशुओं का बीमा, अन्नपूर्णा फूड किट, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क दिए जाने जैसी योजनाएं लागू की गई हैं।

रजिस्ट्रेशन डेस्क की कार्यप्रणाली एवं अन्य व्यवस्थाओं की ली जानकारी
लाभार्थियों से संवाद करते हुये जिला कलक्टर श्री मोदी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार का कोई भी सदस्य बिजली का बिल, जन आधार नंबर, गैस कनेक्शन नंबर व एजेंसी का नाम तथा जॉब कार्ड ले जाकर किसी भी स्थान पर आयोजित महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त कर सकता है। जिला कलक्टर ने राहत शिविर में सभी काउंटरों का अवलोकन कर लाभाार्थी रजिस्ट्रेशन डेस्क की कार्यप्रणाली एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं शिविरों में ग्रामीणों की संवेदनशीलता के साथ हर संभव सहायता करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया।

बिहाड़ा में 65 वर्ष से संचालित राजकीय विद्यालय का शिविर में हाथों हाथ जारी किया पट्टा, विकास कार्यों में अब नहीं आएगी बाधा
बीज निगम अध्यक्ष श्री गुर्जर और जिला कलक्टर श्री मोदी के समक्ष प्रशासन गांवो के संग कैंप में  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहाड़ा की प्रिंसिपल योगिता विजय ने समस्या रखी कि विद्यालय 1955 से संचालित हैं, लेकिन विद्यालय भवन का पट्टा नहीं होने से डीएमएफडी मद एवं अन्य मदो से स्कूल में जो विकास कार्य होने हैं उनमें बाधा आ रहीं हैं।  जिला कलक्टर ने बीडीओ श्री संजय मोदी को समस्तआवश्यक कार्यवाही कैंप के दौरान ही पूर्ण कर विद्यालय को पट्टा जारी करने के लिए निर्देशित किया। कैंप के दौरान ही विद्यालय की बरसों पुरानी समस्या का समाधान हुआ और बीज निगम अध्यक्ष श्री गुर्जर और जिला कलक्टर श्री मोदी ने स्कूल की प्रिंसिपल योगिता विजय को विद्यालय का पट्टा सौंपा।

मथुरा देवी को मिली 7 योजनाओं में लाभ की गारंटी, जताया आभार
बिहाडा निवासी मथुरा देवी महंगाई राहत कैंप की जानकारी मिलने पर जब कैंप में आई तो असमंजस में थी कि उसे लाभ मिलेगा या नहीं, लेकिन वापस लौटी सात योजनाओं में राहत की गारंटी लेकर। शिविर में जब बीज निगम अध्यक्ष श्री धीरज गुर्जर और जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के हाथों उन्हें सात योजनाओं इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के गारंटी कार्ड प्राप्त हुए तो खुशी से भावविभोर हो उठी। उन्होंने कहा कि इस तरह एक साथ इतनी राहत मिलने का काम जीवन में पहली बार देखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत, बीज निगम अध्यक्ष श्री धीरज गुर्जर, जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी तथा जिला प्रशासन का बारम्बार शुक्रिया अदा किया।

इस दौरान जनप्रतिनिधि श्री देवेन्द्र सिंह कानावत, सरपंच श्री गणेश आचार्य, श्री मुकेश जाट, उपखंड अधिकारी श्री दामोदर सिंह, तहसीलदार श्री इंद्रजीत सिंह, बीडीओ श्री संजय मोदी तथा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!