आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार

भीलवाड़ा, 18 मार्च। राजस्थान श्रम सलाहकार मंडल के उपाध्यक्ष श्री जगदीश राज श्रीमाली ने शनिवार सर्किट हाऊस में मीडिया से वार्ता की। वार्ता के दौरान श्री जगदीश राज श्रीमाली ने वर्तमान सरकार द्वारा संचालित सुशासन की नीतियों एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकरी योजनाओ पर भी विस्तृत चर्चा की। 19 नए जिलों की घोषणा के पश्चात उत्पन्न होने वाले रोजगार के अवसरों पर विशेष बल देते हुए उन्होंने सर्वाधिक जनकल्याण की बात की तथा सरकारी कर्मचारियों को सरकार की गाड़ी का पहिया बताया जिसके बिना सुशासन की कल्पना करना निरर्थक है।

इससे पूर्व उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों से श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना, निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना, शुभशक्ति योजना, निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना आदि को लेकर जानकारी ली।
इस दौरान इंटक जिलाध्यक्ष श्री दीपक व्यास, लेबर इंस्पेक्टर मुधबाला जाट, श्रम विभाग के सहायक प्रषासनिक अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!