राज्य सरकार ने दी 601 करोड़ रूपए के 31 विकास कार्यों की मंजूरी

सुगम होगा आवागमन
उदयपुर, 4 अक्टूबर। प्रदेश के ढांचागत विकास को लेकर राज्य सरकार संकल्पित है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 31 कार्यों के लिए 601 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की है। परिवर्तित बजट घोषणाओं के तहत जारी स्वीकृतियों में उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में भीम-देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 11.50 करोड़ रूपए की लागत से आंजनेश्वर महादेव मंदिर से जगदीश मंदिर तक सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण कार्य शामिल है। इसी प्रकार बांसवाड़ा संभाग अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले में पीपलखूंट से केलामेला सड़क चौड़ाईकरण कार्य के लिए 11.80 करोड़ तथा धरियावाद क्षेत्र में विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों के लिए 43.45 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है।

विधानसभा उपचुनाव 2024
निर्वाचन विभाग की वीसी, ईवीएम मशीनों के रेण्डमाइजेशन की दी जानकारी
फोटो संलग्न

उदयपुर, 4 अक्टूबर। आगामी समय में प्रस्तावित विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर प्रशासन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को निर्वाचन विभाग जयपुर की ओर से उपचुनाव घोषणा पश्चात ईवीएम मशीनों के रेण्डमाइजेशन के संदर्भ में दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु वीसी का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्वाचन विभाग के कार्मिकों द्वारा ईवीएम मशीनों के रेंडमाइजेशन के तहत विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। वीसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, एनआईसी के तकनीकी निदेशक डॉ. मजहर हुसैन, राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर महामाया प्रसाद चौबीसा समेत विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सरकारी मुख्य सचेतक गर्ग का यात्रा कार्यक्रम
उदयपुर, 4 अक्टूबर। सरकारी मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग शनिवार 5 अक्टूबर की सुबह 10 बजे उदयपुर में 11वीं राजस्थान स्टेट कूडो टूर्नामेंट एवं प्रशिक्षण शिविर के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। वे दोपहर 1 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

35वां विशाल निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म शिविर 14 से
उदयपुर, 4 अक्टूबर। सिंधी बाजार स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय में आरोग्य समिति की ओर से 14 से 18 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक 35वें विशाल निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में जटिल और जीर्ण रोगों का उपचार आयुर्वेदिक पद्धतियों से किया जाएगा।
शिविर प्रभारी वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि शिविर में कमर दर्द, घुटनों का दर्द, साइटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, माइग्रेन, और अन्य शारीरिक समस्याओं का पंचकर्म चिकित्सा की प्रमुख विधाओं जैसे कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन आदि का प्रयोग कर इन रोगों का उपचार किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!