डूंगरपुर, 28 अगस्त। राजस्थान में जिन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी से संवाद करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। डूंगरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कानून एवं व्यवस्था पर पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से नोटिफिकेशन से लेकर वितरण और प्रस्थान के समय ट्रैफिक कंट्रोल, जन समूह कंट्रोल, वल्नेरेबिलिटी मैपिंग, सेक्टर ऑफिसर्स द्वारा चिन्हीकरण, नियमानुसार कार्यवाही, क्रिटिकल-नॉन क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन, वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी, माइक्रो आब्जर्वर, बूथ ले आउट, मॉक पोल, मतदान दिवस पर व्यवस्थाएं, मतदान दलों का गठन, रवानगी, वापसी, मतगणना, समस्त प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं आदि बिंदुओं पर पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी प्रदान की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण डीओआईटी वीसी कक्ष में मौजूद रहे।