नृत्य युद्ध सीजन 2 को जज करने उदयपुर आएंगे सितारे

नृत्य से सजेगी लेकसिटी की शाम
10 मई को होगा सेमीफाइनल

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में चल रहे नृत्य युद्ध सीजन 2 का सेमीफाइनल 10 मई को 5 बजे से अर्बन स्क्वायर मॉल में होगा, जिसे जज करने नृत्य  के बड़े चेहरे लेकसिटी में शिरकत करेंगे। दी डांस हॉलिक स्टूडियो, दी बडीज आर्टिस्ट मैनेजमेंट कम्पनी और एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर जोरदार उत्साह देखा जा रहा है।

आयोजक राहुल राठौड़ ने बताया कि बी यूनिक क्रू ऑफ़ इंडिया सहित बड़े सितारे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। राहुल ने कहा कि बी यूनिक क्रू ने अपने प्रदर्शन से डांस प्लस सीजन – 4, हुनरबाज़ और और विदेश में इंडिया का नाम रोशन किया है। वे स्पेन गॉट टैलेंट 2 के रनर अप, इटाइलिया गॉट टैलेंट, यूरोप में गोल्डन बज़र शो के फिनाले में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। इनके अलावा वैभव घुगे और वर्णन मोंटीरियो नृत्य युद्ध के फिनाले में जज करेंगे, जिन्होंने सुपर डांसर्स, इनिडास बेस्ट डांसर, डांस इंडिया डांस, एबीसीडी मूवी आरै जलक दिखलाजा जैसे रियलिटी शोज़ किए है।

आयोजक राशिद खान ने बताया कि हमारी टीम ने नृत्य युद्ध सीजन – 1 को 2020 में किया था। नृत्य युद्ध एक ऑल इंडिया सोलो डांस चैंपियनशिप है, जिसमें इंडिया के कई बड़े शहरों में जाकर ऑडिशन लिए गए हैं। जिसका सेमी फिनाले अब होने जा रहा है। इस शो को करने का हमारा उद्देश्य प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सके और आगे बढ़ सके।

एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स के मुकेश माधवानी ( राजस्थान लाईन प्रोडूसर ) ने बताया कि मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि उदयपुर की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए एक मंच मिले, इसके लिए उदयपुर में फिल्म सिटी के लिए भी संघर्षरत हूॅं।

मुकेश माधवानी ने कहा कि यह आयोजन भी प्रतिभाओं को समर्पित है, अगर क्षेत्र की कोई प्रतिभा आगे बढ़ती है तो यह हमारे लिए गौरव की बात है। आगे भी हम प्रतिभाओं हेतु ऐसे आयोजन करते रहेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!