खेरवाड़ा, तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बावलवाड़ा, में भारतीय मानक ब्यूरो के दिशा निर्देशानुसार मानक क्लब गतिविधि के तहत स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं सभी विद्यार्थियों को आकर्षक इनाम प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम विद्यालय के संस्था प्रधान राकेश जैन, मेंटर टीचर समीर सीपरिया एवं गौरव सामलिया, बीआईएस रिसोर्स पर्सन उमंग पंडया तथा स्टाफ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विजेताओं में प्रथम स्थान पर सरिता चौहान एवं शालिनी रावल, द्वितीय स्थान पर वैभव सालवी एवं राजकुमार डामोर, तृतीय स्थान पर तनुश्री प्रजापत एवं साक्षी लौहार रहे।
मानक क्लब गतिविधि आयोजन
