उदयपुर, 29 सितम्बर। सृजन शोध संस्थान के तत्वावधान में रविवार को जरूरतमंदों को राशन के पैकेट का वितरण किया। संस्थान निदेशक डॉ. दर्शना जोशी ने बताया कि संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा प्रकल्पों की कड़ी में रविवार को टीम के सदस्य रामपुरा गांव एवं चित्रकूट नगर स्थित बस्तियों में जरूरतमंदों को आटा, दाल, चावल एवं अन्य खाद्य सामग्री का राशन किट वितरित किया। साथ ही जरुरतमंद को वस्त्र बांटे गए। इस अवसर पर टीम सदस्यों ने उपस्थित महिलाओं व बच्चों को बारिश में होने वाली मौसमी बीमारी जैसे डेंगू, मलेरिया, टाईफाईड की रोकथाम कैसे की जाए के बारे में जानकारी देते हुए अपने घर के आस-पास, गली मोहल्ले में गंदा पानी इकट्ठा नहीं होने देने, प्लास्टिक से निर्मित बेग के स्थान पर कपड़े का बेग उपयोग में लेने और प्लास्टिक के कचरे को एक गड्ढे में इकट्ठा करने का सुझाव दिया, जिससे यह नदी, नालियों में ना जाए, ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दे सकें। राशन किट वितरण में हरिसूदन तिवारी, डॉ. दीपक सालवी, चेतन नागदा, दिव्या राणा, प्रिया वर्मा, अंशुल वर्मा, निष्कर्ष वीरवाल, नाजिया खान, सुदर्शन सिंह एवं अन्य टीम के सदस्य मोजूद थे।
सृजन संस्थान ने जरूरतमंदों को बांटे राशन किट
