तिसारा परेरा की विस्फोटक पारी से श्रीलंका लायंस की शानदार जीत

एशियन लीजेंड्स लीग 2025:
राजस्थान, 15 मार्च: मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में चल रही एशियन लीजेंड्स लीग 2025 के छठे दिन क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। श्रीलंका लायंस और अफ़ग़ानिस्तान पठांस के बीच खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ तिसारा परेराने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ईएमसीएल स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में हर दिन क्रिकेट का रोमांच बढ़ता जा रहा है, और छठे दिन का यह मुकाबला लीग के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा। श्रीलंका लायंस की इस बेहतरीन जीत ने टीम का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है, और अब आने वाले मुकाबलों में और भी रोमांच देखने को मिलेगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह लीग हर दिन नए रोमांच और ऐतिहासिक लम्हों का गवाह बन रही है।

श्रीलंका लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन शुरुआत में लियो फ्रांसिस्को (2) और तिलकरत्ने दिलशान (9) जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम पर दबाव बढ़ गया। हालांकि, इसके बाद मेवान फ़र्नेंडो (81) और तिसारा परेरा (नाबाद 104) की दमदार साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मुकाबले का सबसे रोमांचक क्षण तब आया जब तिसारा परेरा ने अंतिम ओवर में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए। पूरे मैच में उन्होंने 13 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान पठांस ने शानदार शुरुआत की। असघर अफ़ग़ान ने 8 छक्कों की मदद से 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि अयान ख़ान ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मज़बूती देने की कोशिश की। हालांकि, अन्य बल्लेबाज़ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। शबीर नूरी (22) और असद पठान (21) के छोटे-छोटे योगदानों के बावजूद टीम 120 गेंदों में 7 विकेट गंवाकर 204 रन ही बना सकी और 26 रनों से हार गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!