उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव 2024-25 हर्षाेल्लास के साथ आयोजित किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी महेंद्र सिंह शेखावत, सम्माननीय अतिथि डीईओ माध्यमिक मुख्यालय के संस्थापन अधिकारी अजय जी कोठारी और रेव. फादर डेनियल वर्गीस ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रेव. फादर वर्गीस थॉमस, प्रधानाचार्या शुभा जोस , उप-प्रधानाचार्य अनिल गोस्वामी , विद्यालय स्टॉफ और सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट जनों के तिलक और स्वागत से हुआ। इसके पश्चात झंडारोहण और छात्रों द्वारा अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बना।
वार्षिक खेलकूद के विधिवत शुरुआत की घोषण अजय कोठारी, संस्थापन अधिकारी, माध्यमिक मुख्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा की गई। प्राथमिक वर्ग के छात्रों ने ऊर्जा से भरपूर एरोबिक नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि सीनियर छात्रों ने शानदार ड्रिल प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में विभिन्न आयु-वर्गों के छात्रों ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, शॉटपुट, थ्री-लेग रेस, रिंग रेस, नींबू-चम्मच दौड़ और सेक रेस जैसे खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य का प्रदर्शन किया। विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस क्रीड़ा महोत्सव ने न केवल छात्रों में खेल भावना और अनुशासन को प्रोत्साहित किया, बल्कि सामूहिकता और नेतृत्व के गुणों को भी बढ़ावा दिया। अभिभावकों और अतिथियों ने छात्रों की उमंग और साहस की सराहना की और इस आयोजन को अत्यंत सफल और प्रेरणादायक बताया।