राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष मे खेल प्रतियोगिता आयोजित

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन संस्थान और रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या की प्रेसिडेंट, ऐश्वर्या सिंह ने कहा कि आज के दिन हमारे देश के महान हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद जी का जन्म हुआ था। इन्हीं के जयंती के अवसर पर यह दिन हर साल मनाया जाता है आज के दिन खिलाड़ियों और टीमों का सम्मान किया जाता है, साथ ही उन्होंने कहा की खेल स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इससे व्यक्ति का शरीर स्वस्थ और दुरुस्त रहता है खेल हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए।
इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रस्सा कस्सी, रेस व चेयर रेस खेल का आयोजन किया गया। 100 मीटर रेस में प्रथम अंकित, द्वितीय कौनटे, तृतीय किरण सिंह विजेता रहे । बैकवर्ड रेस में प्रथम अंकित द्वितीय दिनेश कुमार विजेता रहे । चेयर रेस में दिनेश कुमार विजेता रहे । कॉलेज के छात्र-छात्रा सिमरन, अलिशा नूर कृशना चौहान, नरेश, मदन सिंह, कुसुम व अन्य विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!