27 नवम्बर के लिए उदयपुर से पानीपत को स्पेशल ट्रेन 

उदयपुर । पानीपत में होने वाले संत निरंकारी समागम को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे उदयपुर से पानीपत के बीच एक स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। जहां संत निरंकारी मिशन के ग्राउंड में 28 से 30 अक्टूबर तक समागम होगा।
रेलवे सूत्रों के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे ने उदयपुर से पानीपत के लिए एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर के रास्ते दिल्ली होते हुए पानीपत जाएगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक 27 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 09637 उदयपुर से सुबह 11.05 बजे चलेगी, जो रात करीब 1 बजे पानीपत पहुंचेगी। इसी तरह लौटते समय गाड़ी संख्या 09638 एक नवंबर को पानीपत से सुबह 9.05 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
इस दौरान ये ट्रेनों का दोनों दिशाओं में मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली कैंट और भोडवाल माजरी स्टेशन पर स्टॉपेज देगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!