राजसमंद: मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर आयोजित होंगे विशेष शिविर

राजसमंद। 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 9 नवम्बर, 2024 (शनिवार) एवं दिनांक 23 नवम्बर, 2024 (शनिवार) को ग्राम सभा, वार्ड सभा की बैठकें आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन एवं पंजीकरण एवं संशोधन से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान मतदाता सूची में पंजीकृत, स्थनान्तरित, एवं मृत मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा, साथ ही मतदाता सूची में पंजीकृत विशेष योग्यजनों को भी चिन्हित कर सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी। दिनांक 10 नवम्बर(रविवार) एवं 24 नवम्बर, 2024 (रविवार) को जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर के दौरान बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) एवं मान्यता प्राप्त रातनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए (बूथ लेवल अभिकर्ता) समन्वय करते हुए प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रह कर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करेगें।ऑनलाईन आवेदन करने हेतु मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम). सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार / नायब तहसीलदार) एवं पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्राधिकार में भ्रमण कर विशेष अभियान की 10 नवम्बर (रविवार) एवं 24 नवम्बर (रविवार) को बीएलओ के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का पर्यवेक्षण करेंगे ताकि पुनरीक्षण कार्य एवं फोटोयुक्त मतदाता सूची की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!