– 30 अगस्त से चलाया जाएगा विशेष अभियान
प्रतापगढ़,29 अगस्त। जिला कलेक्टर ने जिले में लोकसेवकों द्वारा वाहन संचालन के दौरान संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए कहा है। इसी क्रम में जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित और अराजपत्रित लोक सेवकों को निर्देशित किया गया है कि वे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। इसके साथ ही, वाहन संचालन के समय सभी संबंधित कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास रखना भी अनिवार्य होगा।उन्होंने कहा की सभी लोक सेवकों को यह हिदायत दी जाती है कि वे हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना वाहन संचालन से बचें और वाहन चलाते समय मोबाइल से संबंधित किसी भी गतिविधि का प्रयोग न करें।
नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए 30 अगस्त 2024 से विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले लोक सेवकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।