स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान शुरू

उदयपुर, 14 जून। परिवहन विभाग स्कूली बच्चों के वाहनों की आकस्मिक जांच के लिए विशेष जांच अभियान प्रारम्भ करने जा रहा है।
प्रादेषिक परिवहन अधिकारी नेमीचन्द पारीक ने बताया कि अगले कुछ दिनों में सरकारी एवं निजी विद्यालयों का नवीन सत्र प्रारम्भ होने वाला है। विभागीय अधिकारियों एवं उड़नदस्तों द्वारा स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहन, स्कूल बस एवं अन्य यात्री वाहन जैसे टेम्पो-ऑटो रिक्षा के फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र, चालकों के लाईसेंस, वाहनों के स्पीड गवर्नर आदि की विषेष जांच की जायेगी।
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों ने स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देष दिए हैं। पारीक ने स्कूल संचालकों से अनुरोध किया है कि नए शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व ही वे उनके स्कूल की बसों एवं अन्य वाहनों की फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र, लाइसेंस आदि की वैधता सुनिश्चित करके ही बच्चों को लाने ले जाने में वाहनों का प्रयोग करें अन्यथा जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर वाहन की जब्ती एवं अन्य कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। पारीक ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को वैध एवं सुरक्षित वाहनों से स्कूल भेजें।

योग दिवस तैयारी समीक्षा बैठक 19 को
उदयपुर, 14 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रस्तावित जिला स्तरीय कार्यक्रम तथा योग सप्ताह को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा बैठक 19 जून को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में होगी। एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों को पूर्व बैठक में दिए निर्देशों की पालना संबंधित प्रगति रिपोर्ट के साथ समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 20 को
उदयपुर, 14 जून। आमजन के अभाव अभियोग प्राप्त कर उन पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही को लेकर गठित जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार 20 जून को सुबह 10.30 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में आयोजित होगी। प्रभारी अधिकारी सतर्कता एवं एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण भी निर्धारित समय पर पंचायत समिति मुख्यालय के संपर्क केंद्र से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडेंगे।

डाकघर में 30 जून तक रविवार को भी आधार सुविधाएं उपलब्ध
उदयपुर, 14 जून। डाक विभाग उदयपुर मण्डल द्वारा उदयपुर प्रधान डाकघर, कांकरोली प्रधान डाकघर, शास्त्री सर्कल उपडाकघर और हिरण मगरी उपडाकघर मे आधार पंजीकरण एवं संशोधन हेतु आधार काउंटर की सुविधा उपलब्ध है, जो अब रविवार को भी संचालित रहेगा। प्रवर अधीक्षक डाकघर अक्षय गाड़ेकर ने बताया कि नागरिकों की आधार संबंधी समस्याओं को देखते हुए एवं राज्य सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन वितरण आधार प्रमाणीकरण के लिए उदयपुर प्रधान डाकघर, कांकरोली प्रधान डाकघर, शास्त्रीसर्कल उपडाकघर और हिरणमगरी उपडाकघर आधार संबंधी कार्य जैसे आधार कार्ड पंजीकरण, नवीनीकरण अद्यतन रविवार और डाक अवकाश को भी किया जायेगा। यह व्यवस्था अस्थाई रूप से 30 जून तक रहेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!