डूंगरपुर, 15 जून (ब्यूरो)। कोतवाली थाना परिसर में शनिवार शाम को जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन की अध्यक्षता, एसडीएम निरज मिश्र तथा उपाधीक्षक राजकुमार राजोरा के आतिथ्य मेें सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें पुलिस मित्र, शहरीजन और सदस्यों ने शहर में बढती चोरियोंं, लूट की समस्या रखी। राहजनों और वाहनों पर पथराव, मनचलों की हरकतों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा रात्रि गश्त व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने की मांग की गई। सदस्यों ने शहर में बढती चोरियों की वारदातों पर ङ्क्षचता जताई तथा वारदातों का शीघ्र खुलासे की मांग रखी। पॉवर बाइक स्टंट पर खिलाफ प्रभावी अंकुश लगाने, बिना नम्बर वालें वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी। शहर के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर तथा ट्यूशन सेंटर के बाहर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। महिला थाने में बालिका सुरक्षा केन्द्र स्थापित किए जाने का सुझाव दिया। सदस्यों ने शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार किए जाने ,रात्रि में गश्त व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने तथा चोरी -नकबजनी की घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाए जाने की मांग की।
बाइक की टक्कर से युवक की माैत,नेगाला गांव की घटना
डूंगरपुर,15 जून(ब्यूरो)। जिले के नेगाला गांव में शनिवार देर शाम काे बाइक की टक्कर से युवक की माैत हाे गई। शव काे जिला अस्पताल के माेर्चरी में रखवाया गया। जानकारी अनुसार विरावाड़ा निवासी धनपाल अपने दाे अन्य दाेस्त राहुल अाैर कपिल तीनाें एक बाइक सवार हाेकर झाैथरी गांव की तरह जा रहे थे। रास्ते नेगाला गांव के निकट पीछे अाई एक अन्य बाइक ने धनपाल की बाइक काे टक्कर मार के माैके से फरार हाे गया। टक्कर में धनपाल काे गंभीर रूप से घायल हाे गया। सूचना मिलने पर माैके गैंजी 108 पायलट लाेकेश यादव अाैर ईएमटी हिमांशु पाटीदार माैके पर पहुंचे तथा घायल धनपाल काे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डाॅक्टराें ने जांच के बाद धनपाल काे मृत घाेषित कर दिया तथा शव काे जिला अस्पताल के माेर्चरी में रखवाया गया।