प्रतापगढ़ 29/9/24। जिले की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर रूफ टफ एंड इंस्टालेशन प्रशिक्षण के अंर्तगत प्रथम बेच का प्रशिक्षण पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 23 -09-2024 से 27 -09-2024 तक आयोजित हुआ । सन्स्थान के उपनिदेशक प्रेमचंद यादव ने बताया कि पांच दिवसीय ट्रेनिंग पश्चात संस्थान में सोलर से सम्बंधित दो दिवसीय OJT (ऑन जॉब ट्रेनिग ) मेसर्स प्रभु इंटरप्राइजेज की तरफ से आयोजित की गई ।
प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के अंर्तगत सोलर प्रशिक्षण और OJT हुई आयोजित
