वरिष्ठजन सम्मान के साथ शुरू हुआ समाज कल्याण सप्ताह

उदयपुर, 1 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक दिवस के साथ हुआ। तारा संस्थान की ओर से संचालित वृद्धाश्रम केंद्र पर एडीजे कुलदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रवीण पानेरी थे। अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने की। अतिथियों का स्वागत तारा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना गोयल ने किया। सीपीओ पुनीत शर्मा ने गीता के श्लोक के माध्यम से वरिष्ठजनों का समाज में स्थान एवं महत्व बताया। एडीजे शर्मा ने कानूनी पहलुओं की जानकारी दी और सभी वरिष्ठजन को शुभकामनाएं दी। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रवीण पानेरी ने कविता प्रस्तुत कर बुजुर्गों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों द्वारा सुन्दर गायन प्रस्तुतियां दी गई। गिरीश भटनागर ने सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वृद्धाश्रम योजना, रेल/बस किराया रियायती योजना, इनकम टैक्स राहत के साथ वृद्धाश्रम केन्द्रों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का उपारना ओढ़ाकर एवं पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया। अन्त में आभार अक्षय ने व्यक्त किया। इसी कड़ी में बुधवार 2 अक्टूबर को सुबह 7 बजे गुलाबबाग में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं रामधुन कार्यक्रम का आयोजन होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!