उदयपुर, 7 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा समाज कल्याण सप्ताह का समापन दिव्यांग कल्याण दिवस के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश कुलदीप शर्मा, विशिष्ट अतिथि सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हर्षित पंचोली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने की।
मुख्य अतिथि शर्मा ने दिव्यांगजन के विधिक हक एवं देय सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए दिव्यांगजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ उठाने को प्रोत्साहित किया। संयुक्त निदेशक भटनागर ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विशेष योग्यजन विवाह योजना, विशेष योग्यजन ऋण योजना आदि की जानकारी देकर पात्रजनों को लाभ लेने की प्रक्रिया बतायी। अतिथियों ने चयनित दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, केलीपर्स एवं वॉकर जैसे सहायक अंग उपकरण वितरित किये। आभार राकेश शर्मा ने जताया। कार्यक्रम में संतोष मेनारिया, हितेष पंवार एवं अनिल कुमार ने सहयोग दिया। इससे पूर्व संयुक्त निदेशक भटनागर ने नारायण सेवा संस्थान परिसर बड़ी में संचालित विशेष विद्यालय का निरीक्षण कर आवष्यक दिषा-निर्देष प्रदान किये।