सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर्स ने थामी मतदाता जागरूकता की कमान

लोकसभा आम चुनाव- 2024
सोशल मीडिया सेल की बैठक में कार्ययोजना पर चर्चा
उदयपुर, 19 मार्च। लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव लोकसभा आम चुनाव-2024में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से नवाचार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक सही जानकारी पहुंचाने और मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से उदयपुर में भी जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में सोशल मीडिया प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। चुनाव सोशल मीडिया प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर्स की बैठक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सभागार में डीओआईटी संयुक्त निदेशक व सेल प्रभारी सुश्री शीतल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई।
प्रारंभ में सहायक जनसंपर्क अधिकारी एवं प्रकोष्ठ सह प्रभारी विनय सोमपुरा ने स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया आमजन विशेष कर युवाओं तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम बन कर उभरा है। निर्वाचन आयोग की मंशा है कि सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग सुनिश्चित करते हुए आमजन तक चुनाव से जुड़ी तथ्यात्मक जानकारी पहुंचाई जाए तथा आमजन को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाए। प्रकोष्ठ प्रभारी सुश्री अग्रवाल ने प्रकोष्ठ की ओर से संचालित सोशल मीडिया हैण्डल्स की जानकारी देते हुए उन्हें प्रमोट करने तथा अधिक से अधिक लोगों तक उनकी पहुंच बनाने में सहयोग का आह्वान किया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोशल मीडिया हैण्डल्स पर मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी देने के साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर से सुझाव भी आमंत्रित किए। इन्फ्लुएंसर्स ने प्रकोष्ठ के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर स्पेशल कैम्पेन चलाने तथा मतदाता जागरूकता के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने फोटो वॉक, स्लोगन राइटिंग, क्विज कॉम्पिटिशन, अवेयरनेस मैसेज रील, मैं वोटर हूं…. सहित अन्य एक्टिविटी को लेकर सुझाव दिए। बैठक मे इन्फ्लुएंसर्स से प्राप्त सुझावों के आधार पर कार्ययोजना तैयार कर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर विप्लव सुथार, दिग्विजय सिंह शक्तावत, रितिका कालरा, गगन शर्मा, आरजे अर्पित, अभय सिंह भाटी, मनीष कोठारी सहित डीओआईटी कार्मिक उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!