सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया प्रदेश भर में 59 विशेष योग्यजन और संस्थाओं को सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस
-राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक दिव्यांगजन तक पहुंचे, इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

जयपुर 3 दिसम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक दिव्यांगजन तक पहुँच सके, इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। राज्य में दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्कूटी मोटराईज्ड ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, ट्राई साईकिल इत्यादि आवश्यकता एवं पात्रता के अनुसार उपलब्ध कराई जा रही है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओटीएस स्थित भगवंत सिंह मेहता सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांगजन पुरस्कार सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणीयों के तहत चयनित 59 सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजनों के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों एवं संस्थाओं को 10 हजार रूपये राशि, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांगजन दिवस मनाया जाता है, इसी तर्ज पर ही राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजनों के कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्जजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों/ संस्थाओं को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाता है।

श्री अविनाश गहलोत ने कहा कि इससे दिव्यांगजनों के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्थान प्रोत्साहित होंगे तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों, उनकी प्रतिभाओं से समाज रूबरू हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों से दिव्यांगजन तो लाभान्वित हो ही रहे हैं साथ ही साथ वह हमारे समाज में दिव्यांगजनों के क्षेत्र में कार्य कर रहे अन्य संस्थान एवं दिव्यांगजन के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रूप में भी साबित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के पैरा ओलंपिक खेलों में दिव्यांग जनों द्वारा 29 पदक अर्जित किए गए जो कि बदलते भारत की तस्वीर को पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण दिया जाए तो वे और बेहतर कर सकते हैं।

श्री अविनाश गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्ष 2015 में सुगम्य भारत अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार दिव्यांगजनों की गतिशीलता बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थलों को सुगम्य बनाने हेतु निरन्तर कार्यरत है। वर्ष 2016 में 7 प्रकार की दिव्यांगताओं के स्थान पर 21 प्रकार की दिव्यांगता की श्रेणियों को मान्यता दी गई।

इससे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव, विशेष योग्यजन श्री एच गुईटे ने राजस्थान सरकार द्वारा विशेष योग्यजन के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी।

इस दौरान साइन लैंग्वेज के द्वारा विशेष योग्यजन के लिए कार्यक्रम का अनुवाद भी किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!