खेरवाड़ा,पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भाटकी में मंगलवार को ग्राम सभा की अध्यक्षता प्रशासक शकुंतला देवी गरासिया ने की। ग्राम सभा में सामाजिक लेखा परीक्षा जवाब देही एवं पारदर्शिता सोसायटी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के ब्लॉक संसाधन व्यक्ति बीआरपी शान्ति देवी मेघवाल ने महानरेगा के तहत किए गए वित्तीय वर्ष 2024-25 के पिछले छह महीने दौरान ग्राम पंचायत भाटकी द्वारा कराए गए महानरेगा कार्यों के कार्य स्थल का भौतिक सत्यापन, रिकॉर्ड संधारण, कार्यों से जुड़े दस्तावेज, पत्रावली का सत्यापन किया गया और एवं रिपोर्ट को ग्राम सभा में ग्रामीणों के समक्ष पढ़कर सुनाई जिस पर उपस्थित ग्रामीणों के बीच चर्चा हुई। महानरेगा मजदूरों से जुड़े कार्य व हक, अधिकार, कार्यस्थल पर सुविधाओं सहित पूरा काम पूरा दाम के रूप में महानरेगा एक्ट के प्रावधानों के अनुसार समय पर श्रमिकों को रोजगार अधिक उपलब्ध करवाने पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने व श्रमिकों से जुड़ी समस्या के बारे में समय पर समाधान के सुझाव दिए। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार मीणा, प्रशासक शकुंतला देवी, कनिष्ठ सहायक दिलीप ग्राम रोजगार सहायक अमृतलाल सालवी, वीआरपी शिमला देवी एवं सुमित्रा देवी, वार्ड पंच सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
ग्राम पंचायत भाटकी में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा संपन्न
