अस्पताल में अब धूम्रपान करने वालों की खैर नहीं है

प्रतापगढ़। अस्पताल को धूम्रपान निषेध जोन घोषित किया गया है। अगर आप ऐसे में पान, बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू खाते हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना की राशि 200 या इससे अधिक भी हो सकती है। इसके अलावा अगर आप इन नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं तो 5 साल के लिए जेल जाने के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा। इस अभियान को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जीवराज मीणा ने सभी को आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने बताया कि टोबैकों फ्री यूथ कैप्पेन 2.0 के तहत 26 नवम्बर से तंबाकू के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान सघन रूप से 2 माह तक चलेगा। इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा गाइड लाइन सभी विभागों को भेज दिया गया है। इसमें चिकित्सा विभाग के साथ ही प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वायत्त शासन विभाग की मुख्य भूमिका है। इसी के साथ ही अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में अस्पताल में जांच अभियान चलाया जाएगा। एनसीडी की टीम द्वारा अस्पताल के ओपीडी, ब्लड बैंक, इमरजेंसी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, दवा काउंटर, आईसीयू समेत विभिन्न विभागों में घूम कर लोगों को जागरुक करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस दौरान जो तंबाकू खाते हुए पाया गया। उससे जुर्माना के रूप में 50 रुपये वसूला गया। वही चिकित्सा संस्थान के 100 गज के दायरे में दुकानदारों को भी यह कहा गया कि तंबाकू बेचते हुए जो दुकानदार पाए जायेंगे तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जागरूकता का भी अभियानः- तंबाकू मुक्त प्रतापगढ़ की अवधारणा को लेकर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रैली, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक के साथ ही वाद विवाद एवं सोशियल मीडिया पर विशेष रूप से कैंपेन चलाया जाएगा। इसी के साथ ही सभी स्कूलों प्रार्थना सभाओं में तंबाकू या इससे निर्मित होने वाले उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलवाई जाएगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!