एम पी यू ए टी , उदयपुर के संघटक सी टी ए ई के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग मे स्मार्ट इंडिया हेकाथान (S I H -2024) का आयोजन

उदयपुर। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं आल इंडिया कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित होने वाली देश कि प्रेस्टीजीयस स्मार्ट इंडिया हेकाथान-2024 की इंटरनल स्क्रीनिंग का आज सी टी ए ई के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग मे आयोजन हुआ
भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन के इनोवेशन सेल एवं ए आई सी टी ई , नई दिल्ली द्वारा प्रति वर्ष , देश भर के उच्च शिक्षण संस्थाओ के लिये इस प्रतियोगिता को आयोजित किया जाता है जिसमे भारत वर्ष के विभिन्न मंत्रालयों / निकायों तथा विभागों द्वारा , आम जनमानस द्वारा फेस किये जा रहे चैलेंजेज का सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सोलूसन सजेस्ट किया जाता है. सी टी ए ई कॉलेज द्वारा हर वर्ष इस कम्पटीशन मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाता है और सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर दोनों डोमेन मे टीम्स राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करती है
स्मार्ट इंडिया हेकाथान-2024 के एस. पी. ओ. सी. डॉ. नवनीत अग्रवाल , विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग , ने बताया कि इस वर्ष भारत सरकार द्वारा अलग अलग 245 थीम्स मे 179 सॉफ्टवेयर एवं 66 हार्डवेयर केटेगरी की प्रोब्लम्स जल शक्ति मंत्रालय , इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन , एन आई ए , कृषि मंत्रालय एवं रेलवे मंत्रालय आदि द्वारा दी गई है जिनमे से कुछ प्रोब्लम्स को इनोवेटिव एवं यूनिक अप्प्रोच से सी टी ए ई के छात्र हल करने की कोशिश करेंगे. इस बार इस हेकाथान मे कॉलेज से कुल 28 टीमे भाग ले रही है जो पिछले हेकाथान -2023 के मुकाबले दुगना से भी ज्यादा है प्रत्येक टीम मे 6 सदस्य है . स्मार्ट इंडिया हेकाथान-2024 के मैंडेट के अनुसार प्रत्येक टीम का पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन करवाया गया जिन्हे SIH-2024 के जूरी मेम्बेर्स ने इवैल्यूएट किया. विभिन्न टीमों ने एग्रीकल्चर फ़ूड एवं रूरल मैनेजमेंट , स्मार्ट एजुकेशन , ब्लाक चैन एंड साइबर सिक्यूरिटी , फिटनेस एंड स्पोर्ट्स , मेडिकल बायोटेक ,हेल्थ टेक्नोलॉजी और स्मार्ट एंड प्रोटेक्टिव इरीगेशन इत्यादि थीम्स पर अपने प्रेजेंटेशन दिये
कार्यक्रम मे डॉ. बी. एल . सालवी , विभागाध्यक्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग , डॉ. एन . एल .पंवार , विभागाध्यक्ष रिन्यूएबल एनर्जी विभाग , डॉ. नवीन जैन , एसोसिएट प्रोफेसर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग एवं डॉ. कल्पना जैन , कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग ,ज्यूरी मेंबर्स थे जिन्होने सभी टीमो का निश्चित पैरामीटर्स के अनुरूप आंकलन कर उन्हे अगले राउंड के लिये चयनित किया .
कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्णाटक एवं कॉलेज अधिष्ठाता डॉ. अनुपम भटनागर ने सभी टीमों को बधाई दी और नेशनल लेवल पर अच्छे प्रदर्शन के लिये अग्रिम शुभकामनाएं दी . इस इंटरनल हेकाथोंन से चयनित टीम्स नेशनल लेवल पर कॉलेज को रिप्रेजेंट करेगी और प्रत्येक टीम को सभी थीम्स मे अलग अलग हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेर केटेगरी मे भारत सरकार द्वारा 1-1 लाख रूपए के पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!